धनबाद(DHANBAD): झारखंड के देवघर, बिहार के गया और उत्तर प्रदेश के बनारस तीर्थ स्थलों को जोड़ने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस 15 सितंबर से चलेगी. यह बंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार को पार करते हुए उत्तर प्रदेश तक जाएगी. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड को तीन बंदे भारत एक्सप्रेस देने जा रहे है. जानकारी निकल कर आ रही है कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर पहुंचेंगे और वहीं से ट्रेनों की सौगात देंगे. पीएम के दौरे को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा बुधवार को टाटानगर स्टेशन का दौरा किया.
उन्होंने पीएम के कार्यक्रम के होने वाले स्थल का निरीक्षण किया. बताया कि 15 सितंबर को टाटानगर से दो बंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री रवाना करेंगे. इसके लिए एक नंबर प्लेटफार्म पर विशेष कार्यक्रम किया जाएगा. एक नंबर प्लेटफार्म से टाटा ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस और 3 नंबर प्लेटफार्म से टाटा पटना बंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया जाएगा. इसके अलावा ऑनलाइन देवघर से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन होगा. यह ट्रेन देवघर से गया होते हुए बनारस जाएगी.यह ट्रेन तीन राज्यों के तीन धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो