दुमका(DUMKA): 2 जून की शाम ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन हादसे में दुमका से 2 जून की रोटी की तलाश में घर से निकलकर चेन्नई जा रहे जिला के एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों के हादसे का शिकार होने की सूचना है. ये श्रमिक जरमुंडी और रामगढ़ प्रखंड के बताए जा रहे हैं.
झारखंड के 14 मजदूरों के घायल होने की सूचना
कोरोमंडल ट्रेन दुर्घटना में अभी तक 250 से अधिक यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस ट्रेन में सवार झारखंड के दुमका जिले विभिन्न प्रखंडों के कुछ मजदूर भी सवार थे. जिसमें 14 मजदूरों के घायल होने की सूचना मिल रही है. जबकि दो अन्य मजदूर का कोई पता नहीं चल पा रहा है.
घायल मजदूरों का भद्रक में कराया जा रहा इलाज
मिली जानकारी के अनुसार दुमका के सभी घायल मजदूरों का भद्रक में इलाज कराया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से भी घायल मजदूरों का उचित इलाज कराने की दिशा में आवश्यक पहल शुरू कर दी गयी है. जबकि लापता दो अन्य मजदूरों का पता लगाया जा रहा है.
14 मजदूर भद्रक जिला के अस्पताल में इलाजरत
ओडिशा के बालासोर में दुर्घनाग्रस्त कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन में दुमका के 16 मजदूर सवार थे. ट्रेन में सवार सभी मजदूर रोजगार की तलाश में चेन्नई जा रहे थे. इस बीच बालासोर में ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त हो गई. इसमें दुमका के मजदूर भी चपेट में आ गए. जिसमें 14 मजदूरों का इलाज भद्रक जिला के अस्पताल में कराया गया. इसमें कुछ को अस्पताल से छुट्टी दे गई है. जबकि कुछ इलाजरत है.
जरमुंडी के 8 और रामगढ़ के 6 मजदूर शामिल
हालांकि सभी खतरे से बाहर बताए जाते है. लेकिन दो मजदूरों का कोई पता नहीं चल पाया है. घायल मजदूरों में दुमका जिले के जरमुंडी के आठ और रामगढ़ के छह मजदूर शामिल हैं. जरमुंडी प्रखंड के दयालपुर गांव के लखन मांझी, भोला रॉउत, प्रमोद मांझी, मटकारा गांव के सुखलाल मरांडी, मुंसी किस्कु, मेरु लाल मरांडी, देवेश्वर मरांडी, बेरबना के नाइकी टुडू तथा धनवे गांव के 6 श्रमिक एक साथ चेन्नई जा रहे थे.
कंट्रोल रूम का नम्बर 9934735452 और 9572470364
ट्रेन हादसे के बाद दयालपुर निवासी भोला और प्रमोद ने घायल होने की सूचना अपने परिजनों को दी. वहीं लखन मांझी के मोबाइल नम्बर पर रिंग हो रहा है. लेकिन रिसीव नहीं हो रहा है. परेशान परिजन अपनों की तलाश में बालासोर रवाना हो गए हैं. वहीं रामगढ़ प्रखंड के डुमरजोर गांव के घनश्याम कुंवर, रघुवीर, मनसा और हंसराज कुंवर का नाम शामिल है. परिजन परेशान है. निजी वाहन से बालासोर के लिए रवाना हो गए है. प्रसासन की ओर से हेल्प नम्बर भी जारी किया गया है कंट्रोल रूम का नम्बर है. 9934735452 और 9572470364
रिपोर्ट-पंचम झा