धनबाद(DHANBAD) : पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड में धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान संजीव सिंह ने कहा कि सर, मैं बीमार हूं, बातचीत करने में असमर्थ हूं. कोर्ट के आदेश पर इस मामले के 10 आरोपियों को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश कराया गया था. कोर्ट में सभी आरोपियों को बारी-बारी से पेश किया गया. कोर्ट में सभी आरोपियों को उनके अधिवक्ता से बातचीत करने के लिए बुलाया गया था.
बचाव पक्ष की गवाही पर चल रहा है मामला
यह मामला बचाव पक्ष की गवाही के लिए चल रहा है. संजीव सिंह की ओर से आवेदन देकर कहा गया था कि पूरे मामले का ट्रायल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया है. ऐसी स्थिति में वह अपने अधिवक्ता से बातचीत नहीं कर पाए है. इसलिए, उन्हें अपने अधिवक्ता से बातचीत करने के लिए स्थान मुहैया कराया जाए ताकि वह अपने बचाव में गवाह पेश करने की रणनीति अपने अधिवक्ता के साथ मिलकर बना सके. संजीव सिंह के आवेदन को कोर्ट ने स्वीकार करते हुए उन्हें अपने अधिवक्ता से बातचीत करने का आदेश दिया था. संजीव सिंह ने कहा कि वह अपने अधिवक्ता से बातचीत करने में असमर्थ है.
बिना अधिवक्ता से बात किये ही भेज दिया गया जेल
अदालत ने संजीव सिंह को बिना उनके अधिवक्ता से बात किए हुए वापस जेल भेज दिया, जबकि इस मामले के अन्य आरोपियों ने अपने अधिवक्ताओं से अदालत कक्ष में ही बातचीत की. अमन सिंह के दुमका जेल में रहने के कारण वह अपने अधिवक्ता से बातचीत नहीं कर सका. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 16 नवंबर निर्धारित की है.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद