धनबाद (DHANBAD) : बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के वार्ड के बगल के वार्ड में शिफ्ट किया गया है. संजीव सिंह अभी पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में है. इधर, झारखंड हाईकोर्ट में पुलिस हिरासत से गिरफ्तार को छुड़ाने के मामले में सजायाफ्ता भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की ओर से दायर क्रिमिनल रिवीजन याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने प्रार्थी का पक्ष सुना. अगली सुनवाई के लिए 17 जनवरी की तिथि तय की गई है.
निचली अदालत में सरेंडर करने का दिया गया था निर्देश
बता दें कि इससे पहले अदालत को बताया गया कि आदेश के अनुसार प्रार्थी ने धनबाद की निचली अदालत में सरेंडर कर दिया है. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पिछली सुनवाई के दौरान 12 दिसंबर 22 को हाईकोर्ट ने सरेंडर से छूट को लेकर विधायक के आवेदन को खारिज कर दिया था. साथ ही ढुल्लू महतो को 4 सप्ताह में निचली अदालत में सरेंडर करने का निर्देश दिया था. ढुल्लू महतो पर पुलिस अभिरक्षा से गिरफ्तार राजेश गुप्ता नामक व्यक्ति को छुड़ाने का आरोप था. इसी क्रम में बरोरा के तत्कालीन थाना प्रभारी आरएन चौधरी की वर्दी भी फट गई थी. आर एन चौधरी ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ने के मामले में कतरास थाने में विधायक ढुल्लू महतो पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. ढुल्लू महतो को सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में दोषी करार देते हुए अक्टूबर 19 में निचली अदालत से 18 माह की सजा हुई थी.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद