धनबाद(DHANBAD): धनबाद का बाघमारा कांड इस बार कई लोगों के चेहरे से नकाब उतार सकता है. जिस तरीके से पुलिस जांच की कार्रवाई,छापेमारी चल रही है, उससे ऐसा लगता है कि गठजोड़ के धागे जांच बढ़ने के साथ ही खुलने शुरू भी हो गए है. इस बात की भी जांच हो रही है कि कारू यादव क्या खुद की बदौलत इतना बड़ा दबंग बन गया था या इलाके के अन्य राजनीतिक दल के नेताओं से उसके संबंध हैं. क्या कारू यादव की पीठ पर किसी बड़े नेता का हाथ है. इन सब बातों की भी जांच चल रही है. पुलिस इस मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. जांच पड़ताल कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. भारी बंदोबस्त के बीच जिस इलाके में कभी पुलिस पहुंचती नहीं थी, वहां पूरी सुरक्षा के साथ चप्पे-चप्पे को पुलिस खंगाल रही है. इस मामले में अब तक कुल आधा दर्जन मुकदमें दर्ज किए गए है. जिनमें सांसद से लेकर आउटसोर्स कंपनी के मालिक, बीसीसीएल के अधिकारी लपेटे में है.
अबतक कुल आधा दर्जन प्राथमिकी हुई है दर्ज
पहली प्राथमिकी धर्माबांध के पूर्व प्रभारी की शिकायत पर खरखरी जंगल में गोली, बम चलाने, उपद्रव करने को लेकर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक जीसी शाहा, आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक, कारू यादव सहित 123 नामजद और 150 अज्ञात पर दर्ज हुई है. दूसरी प्राथमिकी मधुबन थानेदार की शिकायत पर बाघमारा एसडीपीओ पर हमला मामले में कारू यादव और उसके परिजन सहित 30 नामजद और 100अज्ञात पर दर्ज की गई है. तीसरी प्राथमिकी महुदा इंस्पेक्टर की शिकायत पर आजसू कार्यालय में आगजनी, तोड़फोड़ मामले में कारू यादव समेत 15 नामजद और 100 ज्ञात पर दर्ज की गई है. चौथी प्राथमिकी मधुबन के पूर्व थानेदार की शिकायत पर खरखरी जंगल में गोली, बम चलाने के मामले में कारू यादव सहित 10 नामजद और 150 अज्ञात पर हुई है. पांचवी प्राथमिकी छापेमारी के दौरान पथराव करने, हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में कारू यादव समेत 12 नामजद और 100 अज्ञात पर हुई है.
आशा कोठी खटाल में की गई है ताबड़तोड़ छापेमारी
छठी प्राथमिकी आशा कोठी खटाल में अवैध डिपो से 90 टन अवैध कोयला जब्ती को लेकर की गई है. इधर सूचना मिली है कि शनिवार की देर रात तक पुलिस टीम कतरास, बाघमारा, झरिया, सिंदरी के विभिन्न इलाकों में कारू यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. पुलिस अभियान की मॉनिटरिंग डीआईजी और एसएसपी कर रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि अभी तक कारू यादव पकड़ में नहीं आया है. कारू यादव के कई रिश्तेदारों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को यह भी पता चला है कि कारू यादव इलाके में अवैध कोयला खनन का किंग है. इस काम से वह अकूत संपत्ति अर्जित की है. वह लोकल लोगों से अवैध कोयला खनन कराने के बजाय बिहार के जमुई से लोगों को बुलाकर अवैध कोयला खनन कराता है. इधर गिरिडीह के सांसद पर मुकदमे को लेकर आजसू नाराज है. आजसू का कहना है कि राज्य सरकार के इशारे पर सांसद को फंसाया जा रहा है. फिलहाल अधिकतर आरोपी भूमिगत हो गए हैं. इलाका छोड़ दिए हैं. उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है.
लगभग सभी दर्ज हुए केस कारू यादव के इर्द-गिर्द घूम रहे है
पुलिस ने जितने भी मुकदमे दर्ज किए हैं. वह सब कारू यादव के इर्द गिर्द ही घूम रहे हैं. पुलिस भी सवालों के घेरे में है. सवाल किए जा रहे हैं कि एक दिन में तो कारू यादव अवैध कोयला खनन का किंग नहीं बन गया होगा. वैसे यह भी बताया जाता है कि पुलिस उसके मार्केट कंपलेक्स के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. यह बात भी सच है कि आउटसोर्सिंग कंपनियों के खेल में कोयलांचल में खून बहते रहते हैं. इलाके के दबंगों के भरोसे आउटसोर्सिंग कंपनी चलाने वाले वह सब कुछ करते हैं. इस बार अगर जांच जमीन पर उतरी तो कोयलांचल के एक बहुत बड़े गठजोड़ का राज खुलेगा. फिलहाल बाघमारा कांड को लेकर पुलिस रेस है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है. उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस की सख्ती दिख भी रही है. इलाके के सभी दबंग जगह छोड़ दिए हैं और कहीं दूसरी जगह पनाह लिए हुए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि कोयलांचल के कतरास में स्थापित हुए इस काले साम्राज्य को पुलिस किस हद तक तोड़ पाती है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो