धनबाद(DHANBAD) : धनबाद का कतरास-बाघमारा आदतन पुलिस पर हमला करने का आदि है. अभी हाल ही में उपद्रवियों के हमले में एसडीपीओ घायल हुए है. आइये आपको बताते हैं अतीत की एक घटना. साल 1986- 87 का रहा होगा. कतरास थाने के तत्कालीन दारोगा आरके वर्मा की ललाट पर सिजुआ में गोली मार दी गई थी. गोली उस समय मारी गई, जब वह एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गए थे. गोली मारने का आरोप निशानेबाजी में सिद्धहस्त रघुनाथ सिंह पर लगा था. पुराने लोग तो यह भी बताते हैं कि एक कार्यक्रम में यह गोली मारी गई थी. जिस कार्यक्रम में दारोगा को गोली मारी गई थी, वह कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम था. लोग बताते हैं कि पुलिस जब रघुनाथ सिंह को गिरफ्तार करने गई तो गोली मार दी गई थी. गोली उनके लिलार पर मारी गई थी, लिहाजा उनका खोपड़ी खुल गया था. उन्हें इलाज के लिए बाहर ले जाया गया, फिर किसी तरह उनकी जान बची. इस घटना को लोग बाघमारा के एसडीपीओ पर हमले से जोड़कर देख रहे है.
एसडीपीओ जब छापेमारी के लिए गए तो पथराव हुआ
बाघमारा एसडीपीओ जब छापेमारी के लिए गए थे,तो उनपर पथराव कर एक आरोपी को छुड़ा लिया गया. इस घटना के बाद पुलिस रेस है और आरोपियों की धर पकड़ के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. रघुनाथ सिंह के बारे में कहा जाता था कि वह अचूक निशानेबाज थे. आवाज़ सुन गोलिया दाग देते थे. वह पहले सूर्यदेव सिंह के साथ रहे, फिर सकलदेव सिंह के साथ हो गए. जिस समय आर के वर्मा को गोली मारी गई, उस वक्त रघुनाथ सिंह सकलदेव सिंह के साथ थे. एसडीपीओ पर हमला कांड के बाद कोयले की अवैध कारोबार से "धनपशु" बने कारू यादव की तलाश में पुलिस झारखंड से लेकर बिहार तक छापेमारी कर रही है. उसके पैतृक गांव नवादा तक पुलिस पहुंची. लेकिन वह वहां भी नहीं मिला. वैसे पुलिस इस मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. संपत्ति खंगाल रही है. पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है. अब तक इस मामले में सात एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने कारू यादव के एक संबंधी के घर छापेमारी की तो बम बरामद किए गए है. धारदार हथियार भी बरामद हुए है. पुलिस ने उस घर की महिला सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. महिला सदस्य का नाम रिंकू देवी बताया गया है.
आशा कोठी में चल रहा था कोयले का अवैध डिपो
यह भी पुलिस को पता चला है कि आशा कोठी में कारू यादव कोयला का अवैध डिपो बना रखा था. वहां लगभग 700 टन कोयला पुलिस को मिला है. हाईवा लगाकर पुलिस कोयले को जब्त कर रही है. कारू यादव की गिरफ्तारी के लिए कई टीम का गठित की गई है. हिल टॉप राइजिंग आउटसोर्सिंग में हुए विवाद और डीएसपी के घायल होने के बाद आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा पूरी तरह से कस गया है. पुलिस इस बार कारू यादव और उसके समर्थकों के खिलाफ तेज कार्रवाई कर रही है. यह भी पता चला है कि कारू यादव और उसके संबंधियों के अलावा उसके पोषक लोगों की संपत्ति पर भी पुलिस की नजर है. बैंक खातों की डिटेल लिए जा रहे हैं .जमीन की नापी कराई जा रही है.इधर, यह भी पता चला है कि पुलिस और सीआईएसएफ ने फुलारीटांड आशाकोठी खटाल से रविवार को भी भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है. रविवार को जेसीबी और हाईवा लगाकर कोयले का उठाव किया गया है. लगभग 8 घंटे तक कोयले का उठाव किया गया. इसके पहले पुलिस ने 6 प्राथमिकी दर्ज की थी. सातवीं प्राथमिकी घर में बम और हथियार बरामद होने के बाद की गई है. बोकारो से भी आरोपियों में से एक को पकड़ा गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो