देवघर (DEOGHAR): बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज लगभग 3 घंटे के लिए देवघर में रहेंगे.देवघर कॉलेज मैदान में उनका प्रवचन का कार्यक्रम है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के आग्रह पर वह देवघर आ रहे हैं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विशेष विमान से खजुराहो से करीब 1:00 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.वहां से उनका सीधा देवघर कॉलेज मैदान आने का कार्यक्रम है.यहां वह उपस्थित लोगों के बीच आध्यात्मिक ज्ञान देंगे. लगभग 3:45 बजे वह देवघर कॉलेज से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे फिर वहां से खजुराहो के लिए उड़ान भरेंगे.
प्रतिनियुक्त हुए दंडाधिकारी,पुलिस और पदाधिकारी
झारखंड में पहली बार धीरेंद्र शास्त्री का देवघर में कार्यक्रम होने वाला है.ऐसे में इनके कार्यक्रम में अपार भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. देवघर एयरपोर्ट पर देवघर सीओ अनिल कुमार और उनके सहयोगी सीआई सुनील बरनवाल को प्रतिनियुक्त किया गया है.वही देवघर कॉलेज में आयोजित संत सम्मेलन स्थल में वरीय दंडाधिकारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी विभूति मंडल रहेंगे.जबकि मुख्य प्रवेश द्वार पर देवघर बीडीओ अनंत कुमार झा ,दर्शक दीर्घा में मोहनपुर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी एवं सारवां बीडीओ रजनीश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है.जबकि महिला दर्शक दीर्घा में सोनारायठाढ़ी बीडीओ नीलम कुमारी और मोहनपुर सीओ अमृता कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को वाई प्लस श्रेणी का सुरक्षा प्रदान है. इसको देखते हुए व्यापक संख्या में सुरक्षाकर्मी और परिभ्रमण के दौरान और कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. हालांकि अभी तक उनका बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक का कार्यक्रम तय नहीं है फिर भी अगर धीरेंद्र शास्त्री बाबा मंदिर जाते हैं तो उनके लिए भी मंदिर में विभिन्न पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के संपूर्ण भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीओ सागरी बराल वरिया प्रभार में दंडाधिकारी के रूप में रहेगी.
तैयारी पूरी इंतज़ार है बाबा बागेश्वर धाम महाराज के आने का
आयोजक द्वारा देवघर कॉलेज मैदान में भव्य पंडाल और मंच बनाकर तैयार कर लिया गया है.कल से ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के देखने और सुनने वालों का जमघट लगा हुआ है धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती जा रही है.सभी कोई उन्हें करीब से देखना और सुनना चाहते है.कई ऐसे भी है जो अपनी पर्ची निकलवाना भी चाहते हैं.लोगों को बेशब्री से बागेश्वर बाबा का इंतजार है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा