रांची(RANCHI): झारखंड में कुछ महीनों से सियासत काफी गर्म है. इसमें पक्ष और विपक्ष के नेताओं की बयान बाजी तेज थी. लेकिन पिछले एक सप्ताह से नेताओं के बोल बिगड़ गए हैं. आज महागठबंधन के नेताओं ने राजभवन के पास विशाल धरना दिया. धरना में सभी नेता केन्द्रीय एजेंसी के दूर उपयोग का आरोप भाजपा पर लगा रहे थे. लेकिन इस बीच मंच पर जैसे ही बंधु तिर्की ने माइक लेकर बोलना शुरू किया, वह यह भूल बैठे कि वह जनता के बीच में बयान दे रहे हैं. बंधु तिर्की ने कह डाला कि भाजपा नेताओं को जरूरत पड़ने पर पटक-पटक कर पीटेंगे.
बीजेपी ने भी दो-दो हाथ करने की कही बात
इस बयान के बाद राज्य की सियासी तापमान और बढ़ गया. इसपर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं. अगर इसके बाद भी, अगर बंधु तिर्की ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को आसान टारगेट समझ रखा है. तो आए और दो-दो हाथ कर के देख लें. इन दोनों बयान के बाद इनके चाहने वाले लोगों पर क्या असर पड़ेगा. कई युवा इन नेताओं को अपना आदर्श मानते है. लेकिन झारखंड की राजनीति में बयान की मर्यादा शायद नेता भूल गए हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची