रांची(RANCHI): कोल्हान टाइगर के भाजपा में शामिल होने की खबर के बाद झामुमो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर तंज कसा है. जिसके बाद अब बाबूलाल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर झारखंड मुक्ति मोर्चा पर हमला बोला है.बाबूलाल मरांडी ने झामुमो को बाप बेटे की कॉर्पोरेट पार्टी बता दिया. दरअसल देर रात झामुमो ने बाबूलाल की तस्वीर के साथ JMM के सोशल मीडिया पर लिखा गया कि “क्या दुख है, समंदर को बता भी नहीं सकता, आँसू की तरह आँख तक आ भी नहीं सकता, आखिर क्या कमी रह गई थी मुझसे”
क्या दुःख है, समंदर को बता भी नहीं सकता
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) August 26, 2024
आँसू की तरह आँख तक आ भी नहीं सकता
आख़िर क्या कमी रह गई थी मुझसे ? pic.twitter.com/skFEgrO0P3
इस पोस्ट के 18 घंटे बाद बाबूलाल मरांडी ने अपने पोस्ट में झामुमो को परिवारवाद, तानाशाही और बाहरी लोगों की पार्टी बताया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा की झामुमो परिवारवाद, तानाशाही और बाहरी लोगों का पूर्णत: नियंत्रण होने के कारण झामुमो को खड़ा करने वाले आंदोलनकारी नेताओं का मोह भंग हो चुका है. झारखंड आंदोलन का नेतृत्व करने वाले प्रमुख नेताओं को पार्टी के अंदर उपेक्षित और अपमानित किया जा रहा है.
झामुमो में परिवारवाद, तानाशाही, बाहरी लोगों का पूर्णतः नियंत्रण होने के कारण झामुमो को खड़ा करने वाले आंदोलनकारी नेताओं का मोहभंग हो चुका है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 27, 2024
झारखंड आंदोलन का नेतृत्व करने वाले प्रमुख नेताओं को पार्टी के अंदर उपेक्षित और अपमानित किया जा रहा है।
जल-जंगल-जमीन के मूल सिद्धांतों से…
इनके पोस्ट साफ हो गया है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर जो चर्चा और दावा झामुमो कर रही थी की वह चंपाई के भाजपा में जाने से नाराज है, नाराजगी किसके पास दिखाएंगे”लेकिन इस दावे को बाबूलाल ने खुद खत्म कर दिया है. बाबूलाल ने चंपाई सोरेन का पार्टी में स्वागत किया है. साथ ही आने वाले चुनाव में उनसे फायदे होने की बात कही है.
अब इन सब के बीच देखे तो झारखंड में आने वाले कुछ दिनों तक राजनीति सरगर्मी तेज रहने वाली है. भाजपा एक ओर चंपाई के आने के बाद और भी उत्साहित हो कर झामुमो पर गंभीर आरोप लगा कर सवाल पूछ रही है तो झामुमो चंपाई को लेकर खुल कर हमला नहीं कर रही है लेकिन भाजपा को सीधे निशाना बनाती दिख रही है.