दुमका(DUMKA): बीजेपी की संकल्प यात्रा दुमका जिला में सम्पन्न हो गयी. अंतिम दिन दुमका विधानसभा के मुडाबहाल मैदान में संकल्प यात्रा के निमित्त आयोजित जनसभा को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित किया. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झामुमो और हेमंत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर ओछी राजनीति करना झामुमो बंद करे. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है. जब जब बीजेपी की सरकार बनती है, तो विकास की चर्चा होती है, और जब झामुमो,कांग्रेस, राजद की सरकार बनती है ,तो भ्रष्टाचार की चर्चा होती है.
दुमका में गरजे बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि साढ़े तीन वर्षों में उन्होंने राज्य में विकास का कौन सा कार्य किया है. संथाल की धरती को भाजपा की सरकार ने विकास से जोड़ा. अटल बिहारी बाजपेयी ने संथाली भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल कराया, आदिवासी मंत्रालय बनाया, गांव को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा और आज नरेंद्र मोदी की सरकार ने दुमका में मेडिकल कॉलेज दिया, देवघर में एम्स स्थापित किए, देवघर में हवाई अड्डा बनाया, दुमका, गोड्डा सभी को रेलवे लाइन से जोड़ा.
हेमंत सोरेन परिवार को कहा भ्रष्टाचार का परिवार
उन्होंने कहा कि झारखंड में आज जो भी विकास दिख रहा वह भाजपा सरकार की देन है. झामुमो ने तो अलग राज्य आंदोलन को भी बेचकर नरसिम्हा राव सरकार से पैसा ले लिया. जिसकी वजह से शिबू सोरेन को तिहाड़ जेल भी जाना पड़ा. झामुमो, कांग्रेस, राजद को राज्य के विकास से नहीं अपने परिवार के विकास की चिंता है. हेमंत सोरेन परिवार भ्रष्टाचार में डूबा है, और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण भी दे रहा है. आलम ये है कि परिवार ने भ्रष्टाचार के क्षेत्र का भी बंटवारा कर लिया है. रेलवे साइडिंग भी अपने परिवार में सीता सोरेन, बसंत सोरेन के नाम से बांट लिए हैं.
प्रधानमंत्री ने लाल किले से कहा है न खायेंगे, न खाने देंगे- बाबूलाल
आगे सीएम हेमंत सोरेन पर भड़कते हुए बाबूलाल ने कहा कि उनको बताना चाहिए कि इतनी संपत्ति कहां से अर्जित की. ईडी पूछ रही तो साफ-साफ बता दें, लेकिन ये भयभीत हैं, सुप्रीम कोर्ट जा रहे, महंगे वकील रख कर पैरवी करा रहे है,लेकिन प्रधानमंत्री ने लाल किले से कहा है न खायेंगे, न खाने देंगे. आज राज्य में अपराधी, भ्रष्टाचारी बेलगाम है. बिना पैसे का कोई काम नही होता है, यहां तो मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं. मोदी सरकार की ओर से गरीबों के लिए भेजे गए अनाज की भी काला बाजारी हो रही. राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार चरम पर है, और पुलिस वसूली में लगी है. हेमंत सरकार में अपराधियों, भ्रष्टाचारियों की हिम्मत बढ़ गई है.
जानें लोगों से क्या किया अपील
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य से हेमंत सरकार को हटाए बिना विकास संभव नहीं है. उन्होंने जनता से राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए, भय, भूख, भ्रष्टाचार मुक्त देश और प्रदेश के लिए भाजपा को समर्थन देकर जीताने का आह्वान किया. और कहा कि ये संकल्प यात्रा राज्य में गरीब कल्याण, सुशासन और विकास को स्थापित करने के लिए है. 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाने और राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया.
रिपोर्ट-पंचम झा