दुमका(DUMKA): अपने एक दिवसीय दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रविवार को हेलीकॉप्टर से दुमका पहुंचे. हवाई अड्डा पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. हवाई अड्डे से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जिला कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के लिए अग्रसेन भवन पहुंचे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती को लेकर टिप्स दिए.
‘सुझाव आपका संकल्प हमारा’ कार्यक्रम की हुई शुरुआत
जिला कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे. जहां भाजपा पार्टी द्वारा ‘सुझाव आपका संकल्प हमारा’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष ने संताल परगना प्रमंडल के छात्र छात्राओं से घोषणा पत्र सुझाव अभियान पर चर्चा की और उनसे सुझाव लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, भाजपा सभी वर्ग के लोगों से मिलकर सुझाव ले रही है. प्राप्त सुझाव के आधार पर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा, जो पार्टी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.
बाबूलाल मरांडी राज्य सरकार पर हमलावर दिखे
इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर कई आरोप लगाए. उत्पाद सिपाही की दौड़ में अभ्यर्थी की हो रही मौत पर उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार नौकरी नहीं मौत बांट रही है. वहीं, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर दायर पीआईएल को लेकर उन्होंने कहा कि अब सरकार के खिलाफ कौन क्या कर रहा है, इससे भाजपा को कोई मतलब नहीं है. ऐसा लगता है कि हेमंत सोरेन खुद पीआईएल करवा रहे हैं और उसका ठीकरा भाजपा पर मढ़ रहे हैं. उनकी यह योजना मात्र दो महीने के लिए है. लेकिन जब भाजपा की सरकार बनेगी तो ऐसी योजनाएं चलाई जाएगी जो 5 साल तक चलेगी.
राज्य सरकार घुसपैठ को लेकर गंभीर नहीं - प्रदेश अध्यक्ष
वहीं, बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, राज्य सरकार घुसपैठ को लेकर गंभीर नहीं है. सरकार यह मानने के लिए तैयार ही नहीं है कि घुसपैठ हुआ है. लेकिन भाजपा के पास पुख्ता सबूत है. ऐसे कई लोग चिन्हित किए गए हैं, जिनकी नागरिकता बांग्लादेश की भी है और भारत की भी है. जब भाजपा की सरकार बनेगी तो वैसे लोगों को बांग्लादेश भेजने का काम किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा राजमहल विधायक अनंत ओझा, गोड्डा विधायक अमित मंडल, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, पूर्व सांसद सुनील सोरेन सहित कई नेता मौजूद रहे.