रांची (RANCHI) - देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी माने जाने वाली भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हैं. बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बने अब लगभग पांच महीने होने वाले हैं. लेकिन उन्होंने अपनी कार्यसमिति का गठन नहीं किया है.सामान्य रूप से दो से तीन महीने के अंदर कोई भी अध्यक्ष कार्यसमिति बना लेता है. यह कार्य समिति उसकी अपनी टीम होती है जिसके भरोसे वह यानी अध्यक्ष काम करते हैं.इधर तेज चर्चा है कि जल्द ही कमेटी की घोषणा हो जाएगी. वैसे इस तरह की चर्चा अक्सर होती ही रही है लेकिन इस बार चर्चा में दम लग रहा है.
प्रदेश कार्य समिति के बारे में ताजा जानकारी जानिए
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी कार्य समिति का स्वरूप तय कर लिया है. कौन लोग इसमें रहेंगे, इसकी सूचना धीरे-धीरे बाहर आ रही है. बताया जा रहा है कि बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा के समय के नेता और कार्यकर्ता आस लगाए बैठे हैं. इसलिए माना जा रहा है कि पुराने दिनों के उनके साथी को अच्छे दिन देखने को मिल सकते हैं.
कुछ नाम के बारे में जान लीजिए
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की कार्यसमिति में कुछ प्रमुख लोगों को स्थान मिलने जा रहा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार वर्तमान समय में तीन महामंत्री हैं जिनमें से प्रदीप वर्मा ही महामंत्री के रूप में नई कमेटी में रहेंगे. बाकी बालमुकुंद सहाय को उपाध्यक्ष बनाया जाएगा. ताजा जानकारी के अनुसार अनंत ओझा को महामंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा वर्तमान प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह भी महामंत्री बनाए जाएंगे. सुरेश साहू को भी मंत्री पद दिया जाएगा. योगेंद्र प्रताप सिंह को प्रवक्ता का दायित्व दिया जा सकता है. उपाध्यक्ष पद पर लुईस मरांडी,अभय सिंह, दिनेश उरांव के नाम की चर्चा है. विधायक राज सिन्हा को उपाध्यक्ष, रागिनी सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है. वर्तमान समय में प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह को भी उपाध्यक्ष बनाने की तैयारी हो रही है. प्रवक्ताओं की सूची में योगेंद्र प्रताप सिंह के अलावा अशोक बड़ाईक, प्रतुल शाहदेव, अविनेश कुमार,जे बी तुबिद के नाम की चर्चा है. यह सभी संभावित नाम है.पार्टी सूत्रों के अनुसार एक-दो दिनों में प्रदेश कार्य समिति की घोषणा कर दी जाएगी. बताया जा रहा है कि पार्टी की केंद्रीय इकाई से भी सूची पर सहमति ली गई है. कुछ नाम अंतिम समय में बदल सकते हैं.