टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-राज्यभर में संकल्प यात्रा करके बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लगातार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखे हमले कर रहे हैं. उनके राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराधियों के बेलागाम होने के आरोप लगा रहें हैं. इसी कड़ी में बाबूलाल ने लोहरदगा में एकबार फिर मुख्यमंत्री को घेरा और कहा ‘’कि गड़बड़ी की है, तो उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा, आखिर हेमंत कब तक दौड़ लगायेंगे’’. उन्होंने सवाल भी उठाया कि, अगर हेमंत सोरेन ने गड़बड़ी नहीं की है, तो उन्हें ईडी के सामने जाने से डर क्यों लग रहा है.
प्रदेश में तालिबानी शासन –बाबूलाल
बाबूलाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शासन पर सवाल खड़े किए. उन्होने कहा कि, जिस तरह से अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, उससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है. आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. राज्य के पहले मुख्यमत्री बाबूलाल ने विगत दिनों जमशेदपुर में न्यायालय में पेशकार को थप्पड़ मारे जाने की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब सबसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान ही असुरक्षित है, तो और कही के बारे में ही क्या कहा जा सकता है. बाबूलाल ने प्रदेश में अपराधियों के बोलबाले के चलते, इसे तालिबानी शासन भी करार दिया.
हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील
हेमंत सरकार पर बरसते हुए बाबूलाल ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरुरत बताई. उन्होंने बताया कि हर दिन पांच से ज़्यादा हत्या, पांच से ज़्यादा दुष्कर्म, पांच से ज़्यादा अपहरण के मामले सामने आ रहे हैं. जब से हेमंत मुख्यमंत्री बने हैं, तबसे बेतहाशा अपराध और अपराधियों की हिम्मत बढ़ गई है. आम लोग इससे डरे-सहमे हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि हेमंत सरकार से आजादी पाने को जनता लालायित दिख रही है, क्योंकि, कानून व्यवस्था धराशयी हो गई है. इस सरकार के शासन में ही चौरी, डकैती, हत्या अपहरण और दुष्कर्म के मामले सबसे अधिक इस देश में हुए हैं. अपराधियों का तो किसी भी तरह का खौफ नहीं रह गया है. जिस पुलिस को अपराधियों को धर दबोचना था. वे सरकार के इशारे पर हेमंत सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर केस करने और वसूली के काम में मशगूल है. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी और सरकारी पदाधिकारी मोबाइल रिचार्ज की तरह वसूली के माध्यम से रिचार्ज कर रहे हैं. अधिकारी यह बोलते हैं कि देकर आए हैं, लेकर जाएंगे.
सांसद सुदर्शन भगत ने राज्य सरकार को घेरा
सांसद सुदर्शन भगत ने भी अपनी बात इस संकल्प यात्रा के दौरान रखी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है. केंद्र सरकार ने सभी वर्ग के लोगों के विकास में अहम किरदार निभाया. आम आदमी के भविष्य और आवश्यकताओं को लेकर काम किया है. जबकि, राज्य सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.