रांची(RANCHI): बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. इस पत्र में बाबूलाल मरांडी ने 2015 में सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल 2200 अभ्यर्थियों को नियुक्त करने के संबंध में लिखा है. बाबूलाल मरांडी ने कहां है कि 2015 में निकले विज्ञापन के आधार पर सिपाही नियुक्ति परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए. इस भर्ती परीक्षा में 7272 पद उल्लेखित थे. परीक्षा में 7000 अभ्यर्थी सफल हुए. इनमें से 4848 अभ्यर्थियों को नियुक्त कर लिया गया. बाबूलाल मरांडी ने पत्र में लिखा है कि इनमें से 2200 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्त नहीं किया जा सका. विज्ञापन में साफ लिखा था कि नियुक्ति संबंधी पहली सूची के बाद दूसरी सूची में बचे हुए सभी सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी. पर,आजतक नियुक्ति नहीं की गई.यह अन्याय है. इसलिए इन 2200 सफल अभ्यर्थियों को सरकार जल्द से जल्द नियुक्त करे.
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, की ये मांग
Published at:23 Nov 2022 04:26 PM (IST)