दुमका(DUMKA):दुमका पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने परिषदन में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उनके निशाने पर रहे राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन और वर्तमान राज्य सरकार. हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ईडी सात समन भेज चुकी है, इसके बावजूद सीएम हेमंत सोरेन ईडी का सामना करने से डर रहे हैं. यदि हेमंत सोरेन ने कुछ भी गड़बड़ी नहीं किया है, तो फिर ईडी से क्यों भाग रहे हैं. उन्हें पता है कि वे गड़बड़ी किए हैं और आज नहीं तो कल इसकी सजा भी मिलेगी.इसलिए ईडी का सामना नहीं कर पा रहे हैं.
सीएम को लगने लगा वे जेल जाने के करीब हैं तो पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं-बाबूलाल
वर्तमान राजनीतिक हालात पर बोलते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब सीएम को लगने लगा कि वे जेल जाने के करीब हैं तो आनन फानन में गांडेय विधायक सरफराज अहमद का त्यागपत्र ले लिया गया. संभवत हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं. उनको पता है कि सुरक्षित सीट से कल्पना सोरेन को चुनाव नहीं लड़ाया जा सकता क्योंकि इसमें अड़चन है.
सीएम हेमंत सोरेन लगातार कर रहे है गलतियां
महाराष्ट्र उच्च न्यायालय के एक फैसले का हवाला देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब तो 1 साल से भी कम समय बचा है झारखंड विधानसभा का. यदि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बनाने का फैसला लेते हैं तो यह उनकी दूसरी बड़ी गलती होगी. इस प्रकार से किसी को सीएम बनाना, फिर चुनाव नहीं होना यह तो मजाक हो जाएगा.
बीजेपी राज्यपाल से मिलेगी और आग्रह करेगी की बारीकी से अध्ययन करें-बाबूलाल
उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्यपाल से मांग करेगी कि अगर सीएम हेमंत सोरेन की ओर से इस प्रकार का कोई भी निर्णय आता है, सरकार बदलने और बनाने का तो राज्यपाल को अटॉर्नी जनरल या फिर न्यायविद से राय जरूर लेनी चाहिए. इस मामले को लेकर बीजेपी राज्यपाल से मिलेगी और आग्रह करेगी की बारीकी से अध्ययन करें, राय लेकर कोई कदम उठाएं.
रिपोर्ट-पंचम झा