धनबाद(DHANBAD): झारखंड के पहले मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी गुरुवार को धनबाद में थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि धनबाद में विधि-व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. आए दिन गोलीबारी, बम-बारूद चलने की खबर मिलती रहती है. यहां की पुलिस पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है. ऐसा लगता है कि धनबाद पूरी तरह से अपराध की नगरी बन गई है. समाज के अच्छे लोग और कानून को मानने वाले दहशत में हैं. व्यापारी वर्ग खौफ में जीने को मंजूर है. अपराधी बेखौफ होकर दिन-दोपहर, सवेरे गोलीबारी कर रहे हैं और पुलिस लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल है.
उन्होंने कहा कि कोयलांचल में अपराधियों की तूती बोल रही है. झारखंड सरकार और धनबाद पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह से विफल है. बाबूलाल मरांडी गुरुवार को कोलकाता के रास्ते धनबाद पहुंचे थे. बाबूलाल शताब्दी एक्सप्रेस से धनबाद रेलवे स्टेशन पर उतरे, जिसके बाद सर्किट हाउस गए.
बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो से मिले
वहीं, बाबूलाल मरांडी धनबाद जेल में बंद बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो से भी मिले. धनबाद जेल गेट पहुंचने की सूचना पर पूर्व विधायक संजीव सिंह भी उनसे मिले. वहां से वह प्रसिद्ध उद्योगपति प्रदीप संथालिया के घर गए. उनकी माता का देहांत हो गया है. परिवार से मिले और संवेदना प्रकट की. फिर बाबूलाल मरांडी गिरिडीह के लिए रवाना हो गए. धनबाद रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
बता दें कि सोमवार को बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने हाई कोर्ट के निर्देश पर निचली अदालत में आत्मसमर्पण किया था. 10 जनवरी तक हाई कोर्ट ने उन्हें निचली अदालत में सरेंडर करने का आदेश दिया था. साल 2013 में कतरास थाना में पुलिस कस्टडी से आरोपी को छुड़ाने के साथ पुलिस की वर्दी फाड़ने के दर्ज मामले में उन्हें डेढ़ साल की सजा हुई थी. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से भी यह सजा बहाल रही, जिसके बाद वह हाई कोर्ट गए. हाई कोर्ट ने उन्हें 4 सप्ताह के भीतर निचली अदालत में सरेंडर करने को कहा था. 10 जनवरी को यह तारीख समाप्त हो रही थी. इस वजह से विधायक ने निचली अदालत में सरेंडर किया और वह अभी न्यायिक हिरासत में है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद