रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर राज्य में कई तरह के कयास लगाना लोगों ने शुरू कर दिया है. वहीं राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. राज्य के मुख्य विपक्षी बीजेपी ने कह रही है कि ईडी के डर से सीएम हेमंत सोरेन गायब हो गए है. उनका कहीं पता नहीं चल रहा है. बीजेपी के बयान से लोगों को यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन जब, ईडी की टीम ने दिल्ली और रांची के आवास पर पहुंची तो वहां सीएम हेमंत सोरेन नहीं मिले तब लोग भी तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिये.
“होनहार” मुख्यमंत्री को सकुशल खोजकर लाएं: बाबूलाल
इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नहीं मिलने पर झारखंड के लोगों से मार्मिक अपील की है. बाबूलाल मरांडी ने ये अपील सोशल मीडिया एक्स पर की है. उन्होंने तंज कसते हुए एक्स पर लिखा है कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री केन्द्रीय एजेंसियों के डर के मारे पिछले क़रीब चालीस घंटे से लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर रहे हैं. यह न सिर्फ़ मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा के लिये ख़तरा है बल्कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा, इज्जत, मान-सम्मान भी ख़तरे में है. इस पर बाबूलाल मरांडी ने इनाम की भी घोषणा की है. बाबूला ने कहा कि जो कोई भी बिना विलम्ब हमारे इस “होनहार” मुख्यमंत्री को सकुशल खोजकर लायेगा उसे मेरी तरफ़ से ग्यारह हज़ार रुपए का इनाम दिया जाएगा.
झारखंड के लोगों से मार्मिक अपीलः-
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 30, 2024
हमारे राज्य के मुख्यमंत्री केन्द्रीय एजेंसियों के डर के मारे पिछले क़रीब चालीस घंटे से लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर हैं।
यह न सिर्फ़ मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा के लिये ख़तरा है बल्कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की… pic.twitter.com/6QdNm5T0PS
हेमंत सोरेन का बयान दर्ज करने के लिए ढूंढ़ रही है ईडी की टीम
बता दें कि कथित जमीन धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 10 समन भेज चुके हैं, जिसमें से एक बार ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ की है. वो भी सीएम आवास में हुई. करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद भी ईडी संतुष्ट नहीं दिखे. जिसके बाद ईडी ने फिर समन भेजा तो उन्होंने जवाब में कहा कि 31 जनवरी तक समय नहीं है. फिर ईडी ने समन भेजा तो सीएम जवाब में कहा कि 31 जनवरी तक मेरे पास समय नहीं है. इन्हीं सबको देखते हुए ईडी की टीम 29 जनवरी को दिल्ली और रांची आवास पहुंची थी लेकिन वहां पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं मिले. गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ईडी उनका बयान दर्ज करने के लिए ढूंढ़ रही है. वहीं ईडी को सीएम ने पत्र लिखकर राजनीतिक एजेंडे के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. जेएमएम ने अपने और गठबंधन के विधायकों से रांची में ही रहने के लिए कहा है.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री आवास,राज भवन, ईडी कार्यालय के आसपास धारा 144 लागू, जानिए क्या है आदेश
BREAKING: प्रधानमंत्री का चार फरवरी का धनबाद दौरा एक बार फिर हुआ रद्द,विधायक राज सिन्हा ने की पुष्टि