रांची (RANCHI): झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में झारखंड में पिछले 4 साल से सरकार चल रही है.मजबूती के साथ सरकार काम कर रही है. लेकिन पार्टी के अंदर भी थोड़ा असंतोष जरूर रहा है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सरकार चलाने में कहीं कोई परेशानी नहीं हो रही है.अंदर से कहीं कोई दिक्कत फिलहाल नहीं दिख रही है. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक विधायक बागी स्वभाव की देखे जा रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी के साथ देखे गए लोबिन हेंब्रम
ताजा एक तस्वीर आई है जिसकी चर्चा बेहद जरूरी है. यह कुछ संकेत भी दे रही है.बाबूलाल मरांडी रविवार को साहिबगंज पहुंचे.यहां पर साहिबगंज कॉलेज परिसर में आयोजित सोहराय पर्व के आयोजन में वे शिरकत किए .कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियो से विधायक लोबिन हेंब्रम भी साथ-साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए.बाबूलाल मरांडी और लोबिन हेम्बरम के बीच वन टू वन बातचीत भी हुई.
अपनी सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं लोबिन हेम्ब्रम
झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियो से विधायक लोबिन हेंब्रम अपनी सरकार के खिलाफ लगातार बोलते चले जा रहे हैं. कई मुद्दों पर उन्होंने सरकार के निर्णय के खिलाफ बयान दिया है. इस कारण से सत्ता पक्ष के लोगों को भी कहीं ना कहीं असमंजस का सामना करना पड़ता रहा है. ऐसे में बाबूलाल मरांडी और लोगों हेंब्रम को एक साथ कार्यक्रम में देखने के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. क्योंकि कुछ महीने बाद लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है.इसके बाद विधानसभा का चुनाव होगा. जाहिर सी बात है इसे चुनावी चश्मे से देखा ही जा सकता है.