देवघर (DEOGHAR): यूं तो सालों भर देवघर में तिलकुट की बिक्री होती है. लेकिन खासकर सर्दी का मौसम शुरू होते ही बाबा धाम में तिलकुट की सौंधी खुशबू हर तरफ महसूस की जा सकती है. शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर जगह-जगह दुकान लगाकर दुकानदार तिलकुट को तैयार कर रहे हैं. तिलकुट को सामने बनता देख स्वतः लोग तिलकुट दुकान पर खींचे चले आ रहे हैं. वैसे तो देवघर में कल मकर संक्रांति मनाई जाएगी. इसको लेकर देवघर के बाजार खरीदारों से पट गया है.
पेड़ा के बाद तिलकुट प्रसाद स्वरूप लोग कर रहे है खरीदारी
बाबा धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों की पहली पसंद प्रसाद के रूप में पेड़ा होती है. वहीं इन दिनों तिलकुट की सौंधी खुशबू से आकर्षित श्रद्धालु प्रसाद के रूप में तिलकुट की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. देवघर में तैयार किए गए तिलकुट खाने में बहुत लजीज होते ही हैं और काफी दिन तक भी इसे रखा जा सकता है. यहां के तिलकुट का स्वाद जो एक बार चख लेता है वह जब भी देवघर आता है. तब यहां से तिलकुट की खरीदारी कर अपने घर ले जाते हैं. खरीदारों की माने तो गया के बाद यहां का तिलकुट काफी लजीज होता है और स्वादिष्ट भी होता है.इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में महंगाई को देखते हुए तिलकुट के दाम में भी कुछ इजाफा हुआ है.खोवा वाले तिलकुट 320 रुपया प्रति किलो बिक रहा है. वही गुड़ और चीनी से निर्मित तिलकुट 280 रुपये किलो जबकी तील का लड्डू ढाई सौ रुपए किलो और अनरसा 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसी दर से लोग आज जमकर तिलकुट की खरीदारी कर रहे हैं और इसी तिलकुट से कल मकर संक्रांति का पर्व मनाएंगे.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा