दुमका (DUMKA) : दुमका नगर थाना के कड़हलबिल मुहल्ला में एक विधवा महिला को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया है. घटना देर रात 2 बजे की बताई जा रही है. जिसके बाद महिला को जख्मी हालत में फूलो झानो मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
पैसे ना देने पर महिला पर चलाई गोली
मिली जानकारी के अनुसार महिला की पहचान संगीता किस्कु के रूप में हुई है. थाना में महिला द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार महिला संगीता किस्कु ने अपनी जमीन बेच कर एक ऑटो खरीदी और उसे चलाने के लिए जामा थाना के आसंथर निवासी रूपलाल हांसदा को दिया. दिन भर ऑटो चलाने के बाद ऑटो को संगीता के घर छोड़ कर चालक अपने घर चला जाता था. यदा कदा देर होने पर रूप लाल भी संगीता के घर पर ही रुक जाता था. कल रात चालक रूपलाल हांसदा अपने घर जाने के बजाय संगीता के घर और ही ठहर गया. जिसके बाद रात 2 बजे रूपलाल ने संगीता को जगाया और घर मे रखे रुपया और जेवरात की मांग करने लगा. संगीता ने जब इनकार किया तो रूपलाल ने गोली चला दी. गोली संगीता के जांघ में लगी है. शोर गुल सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हुए और सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुचीं और जख्मी हालत में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. पुलिस तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान में जुट गई है.
रिपोर्ट. पंचम झा