धनबाद (DHANBAD): धनबाद में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में बिहार के नवादा जिले की रहने वाली 46 वर्षीय प्रमिला देवी की जान चली गई. घटना कोलाकुसमा के पास की है. जानकारी के मुताबिक प्रमिला देवी अपने पति साजन कुमार सिंह और पोते के साथ ऑटो से स्टेशन जा रही थीं. वे भुइफोड़ मंदिर के पास से ऑटो लेकर धनबाद स्टेशन के लिए निकली थीं ताकि सुबह की ट्रेन पकड़कर अपने घर नवादा लौट सकें. तीनों दो दिन पहले अपनी बेटी से मिलने धनबाद आए थे.
कोलाकुसमा के पास ऑटो और पिकअप वैन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पलट गया और जिस तरफ प्रमिला देवी बैठी थीं, उसी तरफ ऑटो का भार गिर गया. इससे उन्हें सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. ऑटो में 5-6 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर को हल्की चोटें आईं, लेकिन प्रमिला देवी की हालत नाजुक रही.
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्रमिला देवी को एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया. मृतका के दामाद अरुण कुमार ने बताया कि दो दिन पहले सास-ससुर पोते के साथ धनबाद आए थे और शुक्रवार को लौटने वाले थे, लेकिन अचानक हुए हादसे ने परिवार को गहरी चोट पहुंचाई है.
नवादा में भी सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजन धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
