गढ़वा(GARHWA):गढ़वा जिला में एक ऑडियो वॉइस ने हड़कंप मचा कर रखा है. इस कथित ऑडियो मे गढ़वा जिले में जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में पैसे लेन देन का जिक्र है. हालांकि इस ऑडियो वॉइस की पुष्टि हम नहीं करते है, लेकिन जो बातचीत हुई है. वो जिला परिषद में आये फंड को लेकर सारा मामला बताया जा रहा है.ये भवन जिला परिषद गढ़वा का है यह भवन आजकल सुर्खियों में है क्योंकि जिले के माझीयाओ जिला परिषद के सदस्य ने धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्यों ने जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. मामला चार और 6 करोड़ की लागत से बननेवाला जिले के विभिन्न प्रखंडो में अस्पताल भवन का है. जिसकी लागत 55 लाख रूपए का है. चार करोड़ का फंड टेबल टेंडर कर राशि की निकासी का आरोप लगा रहे है.
पढ़ें ऑडियो में किस बारे में हो रही है बात
आपको बताये कि 6 करोड़ की राशि 12 प्रखंड मे सामुदायिक अस्पताल को बनाना है. इसको लेकर ताहिर अंसारी नाम के एक व्यक्ति ने माझीयाओ जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह को फोन कर काम में बाधा नहीं डालने के लिए बोल रहे है, बातो बातो में यह भी कह रहे है की ज़ब इतना ईमानदार बने हुए है तो क्यों आप अध्यक्ष बनाने के लिए 6 लाख रूपए लिए थे.जिसके बाद बात बढ़ते बढ़ते जिला परिषद सदस्य ने यह बात कबूल ली की हाँ हम लिए है लेकिन वो अध्यक्ष बनाने के लिए वो पैसा आपका पट गया. अब हम अपने क्षेत्र को लूटने नही देंगे.
पढ़ें पूरे मामले पर जिला परिषद धीरेन्द्र सिंह ने क्या कहा
इस मामले को लेकर जिला परिषद धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि कुछ लोग जिला परिषद को लूटना चाहते है और हम इसका विरोध कर रहे है और हमने कह दिया कि हाँ हम पैसा लिए है जबकि ऐसी कोई बात नहीं है. माझीयाओ प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि कार्रवाई हो सके.
परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोगों ने जिला परिषद को अपना जागीर समझ लिया है
वहीं इस मामले को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने भी माझीयाओ जिला परिषद सदस्य का पक्ष लेते हुए कहा कि गलत क्या किया है. कुछ लोग जिला परिषद को अपना जागीर समझ लिए है. अध्यक्ष से लेकर बाहरी ताकत सभी जिला परिषद मे हस्तक्षेप कर इसे लूट का चारा गाह बना लिए है. वहीं इस मामले पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. किसका ऑडियो है, किसका वीडियो है इसकी कोई जानकारी नहीं है.