टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-झारखंड में मौसम की करवट तो त्योहारों के बाद देखने को मिली ही है. अब राज्य में चक्रवाती तूफान माइचौंग का असर दिखने लगा है . दरअसल, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में उठ रहे चक्रवाती तूफान माइचौंग के चलते राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटे से आसमान में बादल छाए हुए हैं. अब इसके और ज्यादा गहराने के आसार है. ऐसा बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके चलते राजधानी रांची के साथ राज्य के अन्य जिलों में बारिश की संभावना भी जताई गई है.
तापमान में होगी गिरावट
रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की माने तो 6 और 7 दिसंबर को चक्रवाती तूफान माइचौंग का सबसे ज्यादा असर दिखाई पड़ेगा. इस दौरान दो दिनों में पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना भी जताई गई है. साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि , अधिकतम तापमान में छह से सात डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. सथ ही अनुमान जताया जा रहा है कि दिसंबर से बादल हल्के होंगे, जिससे राज्य भर में सर्दी बढ़ेगी.
अगले 24 घंटे में दिखेगा असर
मौसम विभाग का मानना है कि चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश के दक्षिणी और तमिलनाडु के उत्तरी तट में टकराएगी. इसका प्रभाव अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड में भी दिखने लगेगा. बताया जा रहा है कि सुबह कोहरे के साथ-साथ तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.