रांची(RANCHI): राजधानी रांची में झपट्टेबाज हर दिन अपना आतंक मचा रहे हैं. अब झपट्टेबाज विदेशी पिस्टल लेकर शहर में घूम रहे हैं. एक गिरोह बना कर शहर में महिलाओं के गले की चैन,मोबाईल और अन्य समान को छीन कर फरार हो रहे है.ऐसे में कई शिकायत पुलिस के पास आ रही थी. इसे देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक साथ 14 झपट्टेबाज को दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो विदेशी पिस्टल,एक देशी कट्टा, छिंतई का आठ मोबाईल समेत कई समान बरामद हुआ है. इस कांड का खुलासा रांची एसएसपी कौशल किशोर ने प्रेस वार्ता कर किया.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र में एक पांच हजार रुपये और मोबाईल की छींतई का मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले के अनुसंधान के दौरान पुलिस को सूचना मिली की कोंकर क्षेत्र में एक बॉउन्ड्री के अंदर बैठ कर कुछ अपराधी किसी वारदात की योजना बना रहे है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. जिसके बाद छः अपराधियों को चोरी की मोटर साइकिल और लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में अपराधियों के निशानदेही पर पांच बाइक और दो मोटर साइकिल बरामद किया गया. बाद में अपराधियों से चोरी के बाद बाइक और मोबाईल दूसरे जगह पहुंचाने वाले पांच लोगों की गिरफ़्तारी हुई.
PHED पहाड़ से तीन की गिरफ़्तारी
इसके अलावा PHED पहाड़ के पास से सूचना मिली की कुछ अपराधी हथियार लेकर घूम रहे है. सूचना के बाद पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल और देशी कट्टा बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अम्बर कुमार,नीरज कुमार,सन्नी कुमार,शंकर राम,साहिल सिंह,सौरभ कुमार,सबबीर कुरैसी,सदब कुरैसी,रोहित कुमार,अमित कुमार,मनीष कुमार,राजा वर्मा,सन्नी कुमार और सूरज गुप्ता शामिल है.
आठ पर पहले से है मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार सन्नी पासवान पर बरियातू,सदर और लालपुर थाना में चार,अम्बर कुमार पर सदर,अरगोड़ा,लालपुर थाना में पांच,सौरभ कुमार पर लालपुर और ओरमाँझी थाना में दो,साहिल सिंह सदर थाना में चार,सबबीर कुरैसी नामकुम में एक,सूरज कुमार सदर थाना दो,राजा वर्मा सदर,नामकुम,खेलगाँव,लालपुर थाना में चार,नीरज कुमार तीन बार बाल गृह भेजा गया.गिरफ्तार 14 में से आठ अपराधियों का पुराना अपराध का इतिहास है.