देवघर(DEOGHAR):सोशल मीडिया मनोरंजन के अलावा सिर्फ पैसा कमाने का प्लेटफार्म नहीं बल्कि पैसा गंवाने का भी उचित और सरल माध्यम है. इसी का फायदा अब साइबर अपराधी या डिजिटल नटवरलाल उठा रहे है. इन दिनों आये दिन साइबर अपराधी नए-नए तरीकों का ईजाद कर भोले-भाले लोगों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं. ताजा मामला देवघर के जसीडीह थाना के कुंजिसार का है. यहां रहने वाली एक महिला से 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.
साइबर अपराधी अब यूट्यूब से भी कर रहे ठगी
जहां पीड़िता ने न्याय के लिए साइबर थाना का दरवाजा खटखटाया है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता यूट्यूब पर सस्ते में गाय खरीदने का विज्ञापन देख उसपर दिए गये नंबर पर कॉल किया. महिला देवंती देवी को साइबर अपराधियों ने अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर उससे 49920 रुपये की ठगी कर ली. महिला का पैसा भी गया और गाय भी नहीं मिली.
कैसे गाय खरीदने के नाम पर महिला गंवायें 50 हजार रुपये
आपको बताये कि देवंती देवी ने यूट्यूब पर सस्ती दर में गाय उपलब्ध का एक विज्ञापन देखी थी. इसी विज्ञापन पर दिए गये नंबर पर कॉल कर गाय के बारे में पूरी जानकारी ली. गाय देनेवाले की बात से प्रभावित होकर महिला ने कीमत तय होने पर उसके दिये लिंक पर ऑनलाइन 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया. 22 जुलाई को ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद 23 जुलाई को उसे गाय की डिलिवरी लेनी थी.
धीरे-धीरे महिला से लूटे गये रुपये
वहीं 23 जुलाई को गाय नहीं मिली, तो फिर उसने यूट्यूब उसी नंबर पर कॉल किया. उधर से साइबर अपराधी ने महिला से बोला गया कि गाय डिस्पैच में फंस गई है. इसको छुड़ाने के लिए एक हजार रुपये देना पड़ेगा. महिला ने सस्ती गाय मिलने की लालच में उसे 1 हज़ार रुपये और ऑनलाइन पैमेंट कर दिया. महिला की लालच इतनी बढ़ गई कि साइबर अपराधी ने उससे फिर 10 हजार रुपये की मांग की. महिला ने 8960 रुपये का भुगतान ऑनलाइन कर दिया.
महिला ने साईबर थाने में मामला दर्ज
इस तरह साइबर अपराधी ने महिला को अपने झांसा में लेकर फिर से 19960 रुपये ट्रांसफर और करा लिया. ऐसे में देवंती से कुल 49920 रुपये की साइबर ठगी की गई. इतना पैसा देने के बाद फिर से पैसा की मांग की गई, तो देवंती देवी ने पूरी घटना अपने पति को बताई. महिला के पति लक्ष्मी प्रसाद कोईरी ने पूरा मामला समझ लिया कि उसकी पत्नी ठगी की शिकार हो गई है. तब महिला अपने पति के साथ साइबर थाना पहुंची और लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा