रांची(RANCHI): संगठित गिरोह के खात्मे को लेकर ATS झारखंड के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई कर रही है. हर दिन विभिन्न जिलों में सक्रिय संगठन के गुर्गों को गिरफ्तार के जेल भेज रही है.जिस तरह से ATS की कार्रवाई जारी है, इससे साफ है कि संगठित गिरोह के आतंक से जल्द ही झारखंड मुक्त हो जाएगा. ATS की कार्रवाई का सीधा मॉनिटरिंग खुद झारखंड पुलिस के मुखिया DGP कर रहे है.एटीएस गिरोह के लोगों बिल से निकाल कर जेल भेजने में लगी है. इसी कड़ी में रामगढ़ पुलिस और एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांडे गिरोह के एक अपराधी को पतरातू के दुर्गा मंडप के पास से हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर भुरकुंडा थाना में आपराधिक मामला दर्ज है.
बता दे कि एटीएस एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.गिरफ्तार नरुद्दीन उर्फ नुरूद्दीन हसन पर भुरकुंडा थाना में आर्म्स ऐक्ट और अन्य मामलों में नामजद अभियुक्त है. रामगढ़ जिले में यह पांडे गिरोह के सरगना के कहने पर कोयला कारोबारी और अन्य कारोबार से जुड़े लोगों से रंगदारी वसूलने का काम करता था.गिरफ्तार अपराधी के पास से 9 mm का पिस्टल एक,मैगजीन एक,9 mm का पाँच जिंदा कारतूस और दो मोबाईल फोन बरामद किया है.
गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में कई मामले का खुलासा होगा. पुलिस और एटीएस गिरफ़्तारी के बाद घंटों पूछताछ किया है. इस दौरान इस गिरोह के अन्य साथियों के बारे में जानकारी मिली है. अब आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार किया जा रहा है. पांडे गिरोह जिले में रंगदारी वसूलने का काम करता है. इसके गुर्गे आसपास दहशत फैलाने के लिए कई जगहों पर गोली बारी करता था जिससे इसके गिरोह का डर जिले में कायम रहे.