रांची(RANCHI): झारखंड में आपराधिक संगठनों के खात्मे के लिए झारखंड पुलिस लगातार अभियान चला रही है. राज्य को अपराध और उग्रवाद मुक्त करने को लेकर झारखंड पुलिस कमर कस चुकी है. इसी कड़ी में झारखंड में अपराध का दूसरा नाम बन चुका अमन श्रीवास्तव को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है. झारखंड ATS को सूचना मिली थी की अमन श्रीवास्तव बंगलोर या मुंबई से ही गैंग का संचालन कर रहा है. इसके बाद रांची से दो टीम गठित कर मुंबई और बंगलोर गई. करीब एक माह तक टीम बाहर रहने के बाद मुंबई से ATS को कामयाबी मिली है.गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार,नगद समेत कई दस्तावेज बरामद हुए है. इस मामले का खुलासा राज्य के DGP अजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर किया है.
अमन श्रीवास्तव पर 23 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या के दो, हत्या का प्रयास चार, रंगदारी के 13, आर्म्स एक्ट दो, UAPA के साथ धार 174A का मामला दर्ज है. इसके अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों में इस गिरोह पर दर्जनों केस दर्ज है. खास कर इस गिरोह के गुर्गे अमन के इशारे पर कोयला खनन, विकास योजना और कारोबारियों पर गोली बारी कर लेवी की वसूली करता था. जिस कारोबारी या विकास योजना में लगे लोग इसे ignore कर काम करते थे उसे गोली मारने से भी परहेज नहीं करता था. अमन श्रीवास्तव करीब आठ वर्षों से तेलनगांना, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में ठिकाना बदल बदल कर रह रहा था.
DGP अजय कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड का टॉप अपराधी के लिस्ट में अमन श्रीवास्तव शामिल था. वह झारखंड में अपने गुर्गे के जरिए आतंक फैलाया जाता था. अमन की गिरफ़्तारी झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. झारखंड ATS को महाराष्ट्र ATS ने भी इस अभियान में सहयोग किया है. उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ़्तारी के बाद अब इसके गुर्गे को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. राज्य में पूरी तरह से आपराधिक संगठन का खात्मा करने के लिए पुलिस कमर कस चुकी है. झारखंड पुलिस की ओर से अमन श्रीवास्तव की गिरफ़्तारी का जिम्मा ATS को दिया गया था. ATS ने उसे मुमबी से गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे झारखंड लाया जाएगा. संभवत उससे पूछताछ के लिए ATS रिमांड पर लेकर पूछताछ भी करेगी.