रांची(RANCHI): ATS टीम अब पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद एटीएस की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. ताजा छापेमारी में 3 लोगों को पकड़ा गया है. ये सभी अमन साव गिरोह के सदस्य हैं.
किन घटनाओं को दिया है अंजाम
एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर, एक देसी पिस्टल, 7 देसी कारतूस, मोबाइल और बाइक जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार चंदन साहब वारिस अंसारी और सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चंदन साव अरगोड़ा थाना क्षेत्र में रंजीत कुमार पर फायरिंग की घटना में शामिल था.
एटीएस के अधिकारियों पर सोमवार की रात हुआ था हमला
सोमवार की रात लगभग 8.30 बजे एटीएस ने पतरातु में अमन साहू के गिरोह होने की खबर के आधार पर घेराबंदी की थी.अपराधियों ने अपने को घिरता देख गोली चला दी थी जिसमें एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार को पेट में गोली लगी थी. वही रजरप्पा के थानेदार सोनू कुमार को पैर में गोली लगी थी.दोनों का इलाज फिलहाल मेडिका में चल रहा है. मुख्यमंत्री ने भी इस घटना के बारे में बेंगलुरु से जानकारी ली थी. उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि ऐसे आपराधिक गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. मंगलवार को एटीएस ने जगह-जगह छापेमारी की. जिले में टीम अपराधी पकड़े गए.