रांची(RANCHI): रांची में कम उम्र के युवा अपने कैरियर बनाने के जगह अपराध की दुनिया को चुन रहे है. फिल्मों जैसा युवा किसी भी बात पर तमंचा निकाल कर गोलियां चला रहे है.जिस उम्र में बच्चे कॉलेज से निकल कर नौकरी खोजते है तो रांची के युवा हथियार खरीद कर वारदात को अंजाम दे रहे. कुछ ऐसा ही देर रात लोअर बाजार थाना क्षेत्र में हुआ. एक स्कॉर्पियो को लेकर दो लोगों में विवाद हुआ,विवाद में नोक झोंक हुई और बात इतना बढ़ी की युवक ने कमर से पिस्टल निकाल कर गोली चला दी.सामने वाले की किस्मत अच्छी थी की गोली मिस फायर हो गई नहीं तो तस्वीर कुछ और रहती. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी. आस पास के लोगों से जानकारी ली जिसके बाद तीन घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 7.65 का पिस्टल,दो मैगजीन और पांच जिंदा गोली बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मनु कुरैसी पर आठ केस और तोकीद मालिक पर चार मामले पूर्व से दर्ज है.
इस मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी सुभंशु जैन ने बताया की दोनों लोगों द्वारा विवाद के बाद गोली चलाया गया था.वारदात के बाद ही लोअर बाजार थाना प्रभारी के नेतृवत में टीम गठित कर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि एक स्कॉर्पियो को लेकर विवाद हुआ था. स्कॉर्पियो पूर्व से एक कांड में तीन साल पहले थाना में जब्त की गई थी. अब इस स्कॉर्पियो को थाना से छोड़वाने को लेकर विवाद हुआ.
एसपी ने साफ कहा है कि रांची में किसी भी कीमत पर अपराधियों को पनपने का मौका नहीं दिया जाएगा. पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. साथ ही अपराधियों पर कड़ी नज़र है.उन्होंने दावा किया की रांची में अपराधियों को पुलिस खोज के सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी.
रिपोर्ट. समीर हुसैन