टीएनी डेस्क(TNP DESK):अबतक आपने शिक्षकों की नियुक्ति स्कूलों में होने या करने की बात सुनी होगी, लेकिन अब जेलों में भी शिक्षकों की नियुक्ति की जाने लगी है. ऐसा ही अनोखा मामला हजारीबाग से सामने आया है.यहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बंद कैदियों को पढ़ाई में मदद करने के लिए एक सहायक शिक्षक नियुक्त किए गए हैं. आपको बताते चलें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से पढ़ाई कर रहे बंदियों की मदद करने के लिए जेल में सहायक शिक्षक की नियुक्ति की गयी है.
अब कैदी जेल में ही पूरी करेंगे पढ़ाई
जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग में कई कैदी पढ़ाई कर रहे हैं.उनकी अच्छी पढ़ाई के लिए जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय को पत्र लिखकर शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की मांग की थी. उपायुक्त द्वारा पत्र के आलोक में सहायक शिक्षक संतोष कुमार की प्रतिनियुक्ति जेपी कारा में कर दी है. अधीक्षक ने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग और इग्नू का सेंटर जेपी कारा में बनाया गया है.इसमें कई बंदी इंटर और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं.
जेल में ही की गई है पूरी व्यवस्था
पढ़ाई के बाद इन लोगों की परीक्षा ली जाती है. इसके लिए एक शिक्षक का होना अति आवश्यक था. बंदी के साथ-साथ कई ऐसे बच्चे हैं जिनकी उम्र 6 साल से कम है वह अपने मां के साथ रहते हैं.उन लोगों के लिए भी पठन-पाठन की व्यवस्था की गई है. इग्नू में बंदियों को किसी विषय में परेशानी होने पर सहायक शिक्षक उनकी सहायता करेंगे, साथ ही परीक्षा की तैयारी भी कराएंगे.