रांची(RANCHI): विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन बीजेपी विधायकों ने साहिबगंज में पहाड़िया रुबिका हत्याकांड मामले, नियोजन नीति और बेरोजगारी को लेकर गठबंधन सरकार के विरुद्ध हमला बोला. बीजेपी विधायकों ने कहा कि मौजूदा सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है. हेमंत सरकार ने फर्जी नियोजन नीति बनाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया. राज्य में आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है. दुष्कर्म की घटनाओं में निरंतर इजाफा हो रहा है. सरकार आंखें मूंद कर सो रही है. राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति करने का काम हेमंत सरकार कर रही है. बांग्लादेशियों को संरक्षण देने का काम गठबंधन सरकार के कार्यकाल में किया जा रहा है. यही कारण है संथाल का डेमोग्राफी दिन-ब-दिन परिवर्तित होते जा रहा है. इन सब विषयों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक बीजेपी आवाज उठाती रहेगी.
ED की कार्रवाई पर पक्ष विपक्ष आमने-सामने
इन सब के साथ झारखंड में ED की कार्रवाई भी तेज है. इसकी जद में कई नेता और अधिकारी आ गये हैं. हर दिन ED एक नया खुलासा कर रही है. अब ईडी की ओर से मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार पर एक और आरोप लगाया गया है. इसकी गूंज विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी सुनाई दे रही है.
भाजपा विधायक दल के नेता बाबुलाल मरांडी ने कहा कि इस राज्य में पहले टेंडर और ठेका को मैनेज किया जा रहा था. इसके बाद केस को मैनेज किया गया. इन सब के पीछे कोई और नही CM का प्रेस सलाहकार का हाथ है. राज्य को यह सरकार किस ओर ले जा रही है? इस सरकार में राज्य गुंडों और डकैतों का अड्डा बन गया है. राज्य में कानून नाम की चीज़ ही नहीं बची. इस हाल को देखते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाना चाहिए.
वहीं इस पर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि यह हेमंत सरकार है. रघुवर दास के राज में ऐसा होता था. इस सरकार में ऐसा काम नहीं होता है. इसकी जांच होगी, तब सब चीज साफ हो जाएगा.
विधायकों ने ये की मांग
वहीं इसके बाद सदन के अन्दर भी विपक्ष के द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा है. स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो विपक्ष के नेताओं से लगातार बैठने की अपील कर रहे हैं. हंगामा के बीच ही विधायकों के द्वारा सवाल भी जारी है. महज पांच दिनों के सत्र के दौरान तीसरा दिन भी हंगामा की भेंट चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. सदन के अन्दर बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने पहाड़िया जनजाति की बेटी की मौत पर मुआवजा की मांग की. आजसू विधायक सुदेश महतो ने झारखंड के आंदोलनकारियों को सम्मानजनक भत्ता देने की मांग की. विधायक बिनोद सिंह ने तजाकिस्तान में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूर की समस्याओं को दूर करने और उन्हें वापस बुलाने की मांग की.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी और समीर हुसैन, रांची