रांची(RANCHI: रामगढ़ जिले के पतरातू लेक रिसॉर्ट में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें भारत के चुनाव आयोग के महत्वपूर्ण लोगों ने मतदाता सूची को सही बनाने पर चर्चा की. वे झारखंड में चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सब कुछ ठीक रहे. सब कुछ सुचारू रूप से चले, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. आपको बता दें कि राज्य में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के वरीय चुनाव आयुक्त नितेश व्यास और धर्मेंद्र शर्मा गुरुवार को पतरातू गेस्ट हाउस पहुंचे. चुनाव की आयोग की पहली बैठक 10 जुलाई को रात मे सम्पन्न हुई है. उसे बाद दूरी बैठक 11 जुलाई गुरुवार को सुबह 8:00 बजे शुरू हुई है जो की शाम 6:00 बजे तक चलेगी.
बैठक के बाद तय होगी तारीख
झारखंड विधानसभा चुनाव की सही तारीख एक बैठक के बाद तय की जाएगी. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग और झारखंड निर्वाचन आयोग के प्रमुख लोगों ने भाग लिया और प्रत्येक जिले में चुनाव तैयारियों पर चर्चा की तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
नवंबर मे खत्म हो रहा सरकार का कार्यकाल
2024 मे झारखंड विधानसभा के चुनाव होने है. लेकिन ये चुनाव समय से पूर्व होने के भी कयास लगाए जा रहे है. नवंबर में मौजूदा सरकार का कार्यकाल समाप्त होने से पहले. इस साल हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव हो रहे हैं. चीजों को आसान बनाने के लिए, इन चारों राज्यों में चुनाव एक ही समय पर हो सकते हैं. पहले झारखंड में चुनाव पांच चरणों में होते थे, लेकिन इस बार यह केवल दो या तीन चरणों में हो सकता है. भारत का चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों के नतीजों पर नज़र रख रहा है, ताकि चीजों को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया जा सके.