धनबाद(DHANBAD): झारखंड में 2024 का विधानसभा चुनाव शहरी सीटों के समीकरण को भी उलट- पलट दिया है. जमशेदपुर, रांची एवं धनबाद जैसी शहरी सीटों को भाजपा ने जीत जरूर ली है. लेकिन संथाल- कोयलांचल की बोकारो, देवघर, गोड्डा एवं गिरिडीह जैसे शहरी सीटों पर हार भाजपा को अखर रही होगी. सबसे ताज्जुब की बात है कि लोकसभा चुनाव में जिन विधानसभा सीटों पर भाजपा आगे थी. उनमें से अधिक सीटों पर भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है. इसको लेकर सवाल उठने लगे है. आगे और कड़ाई से सवाल उठेंगे. देवघर सीट पर भाजपा की हार पार्टी के लिए बर्दाश्त से बाहर की बात कही जा रही है. बोकारो जैसे शहरी इलाके में भी भाजपा को पराजय देखना पड़ा. शहरी सीटों पर आए परिणामों को लेकर भाजपा के संगठन में भी नेताओं पर सवाल उठेंगे.
संथाल- कोयलांचल में भाजपा-आजसू के चार सांसद निशिकांत दुबे, अन्नपूर्णा देवी, ढुल्लू महतो, गिरिडीह से आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी है. इन सांसदों के अधीन आने वाले लगभग 18 विधानसभा सीटो पर भाजपा को लोकसभा चुनाव में बढ़त मिली थी. लेकिन बढ़त वाली सभी सीट भाजपा नहीं जीत सकी. संथाल परगना में दुमका और राजमहल में झामुमो के सांसद है. दुमका से नलिन सोरेन तो राजमहल से विजय हांसदा 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. यह दोनों सांसदों का प्रदर्शन विधानसभा में बेहतर रहा है. यह भाजपा सांसदों से आगे -आगे निकल गए. गोड्डा लोकसभा सीट में पोड़ैयाहाट , गोड्डा , देवघर, जरमुंडी में बीजेपी लोकसभा चुनाव में लीड लिए हुए थी. महागामा में थोड़ी पीछे थी. इन विधानसभा सीटो में जरमुंडी को छोड़कर पांचो सीटों पर भाजपा की हार हुई है.
इसी तरह धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले 6 विधानसभा सीट धनबाद, झरिया, निरसा , सिंदरी, चंदनकियारी एवं बोकारो में भाजपा को लोकसभा चुनाव में बढ़त थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में सिर्फ धनबाद और झरिया सीट ही जीत पाई. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की चार विधानसभा सीट गिरिडीह जिले में है. धनवार, जमुना और बगोदर में भाजपा जीती लेकिन गांडेय में हार गई. इसी लोकसभा क्षेत्र के अधीन बरकट्ठा सीट पर भाजपा की हार हुई है. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के अधीन आने वाले विधानसभा सीट जहां भाजपा को बढ़त मिली थी उनमें गिरिडीह, बाघमारा शामिल है. सिर्फ बाघमारा सीट पर भाजपा को जीत मिली, वहीं टुंडी में झामुमो एवं डुमरी में जयराम महतो ने जीत दर्ज की है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो