धनबाद(DHANBAD): धनबाद के 6 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए है. सिर्फ घोषणा की प्रतीक्षा है. टुंडी सीट पर फिलहाल पेंच फंसा हुआ है. यह सीट आजसू के खाते में जाएगी या भाजपा के पास रहेगी. यह भी दो-चार दिनों में साफ हो जाएगा. माना जा रहा है कि धनबाद, निरसा, झरिया, सिंदरी और बाघमारा सीट पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए है. सिंदरी में विधायक इंद्रजीत महतो की बीमारी के कारण उनकी पत्नी को भाजपा लड़ा सकती है. तो बाघमारा में खाली हुए सीट पर सांसद ढुल्लू महतो के भाई शरद महतो चुनाव लड़ सकते है. बाकी रिपीट किये जाएंगे. लेकिन भाजपा उम्मीदवारों को अंदरूनी कलह से जुझना होगा.
सोशल मीडिया पर एक से एक व्यंग बाण चलाए जा रहे है. कोई कह रहा है कि इस सीट से फलाना का नाम फाइनल हो गया है, तो कोई कह रहा है कि यह सब बकवास है. वैसे अगर थोड़ा पीछे लौटे तो कम से कम भाजपा धनबाद जिला महानगर में काफी विवाद हुआ था. महानगर अध्यक्ष को बदलने के लिए धरना -प्रदर्शन से लेकर पुतला दहन तक किया गया था. लेकिन विरोध करने वालों के हाथ कुछ नहीं लगा. महानगर के अधीन झरिया, धनबाद और बाघमारा विधानसभा सीट आती है. अब तक की सूचना के मुताबिक धनबाद सीट पर राज सिन्हा का नाम फाइनल हुआ है. तो झरिया में रागिनी सिंह का. बाघमारा में शरद महतो का.
जो भी हो लेकिन यह बात तो सच है कि अब पशुपतिनाथ सिंह के समय की भाजपा नहीं है. एक वह समय था, जब किसी भी विवाद का निदान उनके चौखट पर हो जाया करता था. लेकिन अब भाजपा बदल गई है. गुटबाजी तो पहले भी थी और आज भी है. लेकिन तरीका डायरेक्ट फाइट का हो गया है. अब आमने - सामने लड़ाई हो रही है. व्यंग वाण छोड़े जा रहे है. धनबाद में पिछले दिनों जो हुआ, उस पर प्रदेश समिति मौन बनाए रही. अब तो चुनाव की घोषणा भी हो गई है और उम्मीदवारों की घोषणा भी हो जाएगी. ऐसे में हर एक प्रत्याशियों को अपने विरोधियों से निपटना बहुत आसान नहीं होगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो