धनबाद(DHANBAD) : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ताबड़तोड़ काम कर रही है. जो काम कल करना है, उसे आज ही कर दे रही है. सूचना के अनुसार प्रदेश भाजपा ने झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीटों के लिए प्रभारी और प्रमंडलीय प्रभारी की घोषणा कर दी है. अब इन प्रभारियों की जिम्मेवारी होगी कि पार्टी के अथवा गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने में मदद करें. अगर पहले के नियम की बात की जाए, तो ऐसा लगता है कि जिन नेताओं को प्रभारी बनाया गया है, उनके चुनाव लड़ने की संभावना लगभग खत्म हो गई है. लेकिन इस बार क्या होगा, कहना थोड़ा कठिन है. जिनको प्रभारी बनाया गया है, उनमें कई ऐसे नेता है, जो चुनाव लड़ने के प्रबल दावेदार है.
चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले पसोपेश में
उनके मन में चुनाव लड़ने की इच्छाएं हिलोरे मार रही है. लेकिन अब आगे क्या होगा, यह कहना थोड़ा कठिन है. धनबाद के नेताओं की बात की जाए तो निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, चंद्रशेखर सिंह, रमेश राही, सत्येंद्र कुमार, सरोज सिंह को प्रभारी बनाया गया है. निरसा विधानसभा से जिस नेता की इस बार चर्चा चल रही थी, उनको दक्षिण छोटा नागपुर का प्रमंडलीय प्रभारी बनाया गया है. उनका नाम गणेश मिश्रा है. गणेश मिश्रा 2014 में निरसा विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और मात्र 1000 वोटों से चुनाव हार गए थे. लेकिन 2019 में गणेश मिश्रा को टिकट नहीं देकर फॉरवर्ड ब्लॉक से आई अपर्णा सेनगुप्ता को टिकट दे दिया गया था और वह फिलहाल निरसा से विधायक है.
पार्टी का यह अघोषित सन्देश तो नहीं
हालांकि धनबाद के पॉलिटिकल क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि पार्टी ने अघोषित रूप से यह संदेश दे दिया है कि जिन्हें प्रभारी बनाया गया है, उन्हें चुनाव नहीं लड़ना है. लेकिन अंत-अंत तक क्या होगा, यह कहना अभी जल्दवाजी होगी. जिन नेताओं को प्रभारी बनाया गया है, उनमें कई प्रदेश कार्य समिति के सदस्य है. भाजपा सूत्रों के अनुसार सत्येंद्र कुमार को दुमका का प्रभारी बनाया गया है. चंद्रशेखर अग्रवाल को बोकारो का प्रभारी बनाया गया है, वहीं सुनील पासवान धनबाद के प्रभारी बने है. रमेश कुमार राही टुंडी के प्रभारी बनाए गए हैं तो राजकुमार अग्रवाल निरसा के प्रभारी बने है. पवन साहू को सिंदरी का प्रभारी बनाया गया है. चंद्रशेखर सिंह को चंदनकियारी का प्रभारी बनाया गया है. संजीव अग्रवाल गिरिडीह के प्रभारी बने है. कोडरमा के नितेश चंद्रवंशी झरिया के प्रभारी बने है.
81 विधानसभा सीटों के लिए प्रभारी बना दिए गए
इसी तरह झारखंड के 81 विधानसभा सीटों के लिए प्रभारी के नाम की घोषणा कर दी गई है. झारखंड के विधानसभा चुनाव को भाजपा ने सीरियस ढंग से लिया है. ताबड़तोड़ काम किये जा रहे है. पेंडिंग कमेटियों को भरा जा रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जिनको जिनको प्रभारी बनाया गया है, वह चुपचाप काम करते हैं अथवा टिकट के लिए लॉबिंग करते है. वैसे भी आजकल जो परिपाटी चल रही है, उसके अनुसार अंतिम समय पर कोई भी बड़ा फैसला हो सकता है. धनबाद लोकसभा के चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने कुछ ऐसा ही किया था. भाजपा ने अंतिम समय में ढुल्लू महतो को टिकट दे दिया तो कांग्रेस ने अनुपमा सिंह को उम्मीदवार बना दिया था. यह अलग बात है कि वह कहीं के प्रभारी नहीं थे. लेकिन नाम की घोषणा अंतिम समय में हुई.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो