टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पूर्वोत्तर भारत में विकास की एक नई पटकथा लिखी गई है. यहां की प्रमुख नदी ब्रह्मपुत्र में एशिया की सबसे बड़ी हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन तैयार कर ली गई है. इसे इंद्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड ने बनाया है.
चुनौतीपूर्ण रहा कार्य
यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य था. ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे 36 क्षैतिज दिशात्मक ड्रिलिंग विधि से 24 इंच व्यास वाली पाइपलाइन सफलतापूर्वक बिछा ली गई है.यह प्रोजेक्ट पूर्वोत्तर भारत को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ने वाले नॉर्थईस्ट गैस ब्रिज के निर्माण में एक बड़ी उपलब्धि है.
इंद्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड के अधिकारी के अनुसार ब्रह्मपुत्र नदी की मुख्यधारा में इस एकल एचडीडी क्रॉसिंग में बिछाई गई पाइप लाइन की कुल लंबाई 4080 मीटर है. कंपनी के सीईओ अजीत कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि काम बहुत ही चुनौतीपूर्ण था. कंपनी के इंजीनियर और अन्य कर्मियों ने बहुत ही शिद्दत के साथ ब्रह्मपुत्र नदी की तेज धारा में इस पाइप लाइन को बिछाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है.