Tnp sports:-एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज शुक्रवार को होने जा रहा है. लिहाजा, मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. यहां सिक्युरिटी इतनी टाइट की गई है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. 1000 पुलिस अफसर के कमान में इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी. जहां एक-एक चिज पर बारिकी से नजर रखी जाएगी. सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं.
सीनियर एसपी ने क्या कहा ?
सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि टूर्नामेंट लिए 1000 पुलिस अफसर और जवान की तैनाती की गई है. किसी भी तरह की चूक की संभावना नहीं होगी.दर्शकों को भी कई चरणों के बाद चेक करके स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा. कोई भी हॉकी प्रेमी बगैर जांच स्टेडियम में दाखिल नही हो सकता है. उन्होंने मोहरबादी स्टेडियम के बाहर पार्किंग की सुरक्षा को लेकर भी विशेष बात कही. उनक कहना था कि वहां भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गये हैं. जो दर्शक स्टेडियम के बाहर स्क्रीन पर मैच देखेंगे, उसे लेकर भी एहतियात बरता जाएगा. किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होगी.
हॉकी प्लेयर्स को विशेष सुरक्षा
होटल से जब प्लेयर्स अपने बस से स्टेडियम आएंगे तो उस दौरान उनकी सुरक्षा काफी सख्त होगी. पायलट वाहन और हुटर वाहन प्लेयर्स को मोरहाबादी मैदान ले जाएंगे. महिलाओं का ये टूर्नामेंट है, लिहाजा, बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है. प्लेयर्स की सुरक्षा होटल के अंदर और बाहर पूरी तरह से की गई है.
सुरक्षा घेरा पार करके पहुंचेंगे दर्शक
एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप में किसी भी तरह का टिकट या पास नहीं रखा गया है. मुफ्त में हॉकी प्रेमी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि, स्टेडियम में एंट्री उनकी सुरक्षा घेरा से गुजरने के बाद ही होगी. स्टेडियम के अंदर पानी की बोतल ले जाने की मनाही है. इसके साथ ही इंटरनेशल मैच में जो मानदंड उसके मुताबिक ही यहां भी नियम लागू होगा.