धनबाद(DHANBAD): कांग्रेस का क्राउड फंडिंग अभियान. धनबाद कांग्रेस के वरीय नेता एवं पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में नए झारखंड प्रभारी से मुलाकात कर स्वागत किया . गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया. नए प्रभारी गुलाम अहमद मीर आज दिल्ली में थे. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की मौजूदगी में अशोक कुमार सिंह ने 1,38,000 का "डोनेट फॉर देश" अभियान में सहयोग किया. बेहतर भारत अभियान में उनका यह निजी सहयोग रहा. यह राशि उन्होंने नए प्रभारी को सौपी. झारखंड प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश शिफ्ट करने के बाद जम्मू कश्मीर के रहने वाले गुलाम अहमद मीर को झारखंड का प्रभारी बनाया गया है.
मीर बहुत जल्द आएंगे झारखंड
मीर बहुत जल्द ही झारखंड आने वाले है. झारखंड में कांग्रेस की जमीन को खाद- पानी देने का वह प्रयास करेंगे. झारखंड में अभी झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार चल रही है. 2024 में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव संभावित है. इधर , कांग्रेस पार्टी अपना 138 वां स्थापना दिवस मना रही है. इसलिए 138 रुपये से लेकर 1,38, 000 तक "डोनेट फॉर देश" नाम से अभियान चला रही है. कांग्रेस को इस अभियान में सफलता मिल रही है. इसके पहले अशोक कुमार सिंह धनबाद की सिंदरी सहित अन्य जगहों पर इस कार्यक्रम को बढ़ाया और उनके प्रयास से सैकड़ो लोगों ने "डोनेट फॉर देश" कार्यक्रम में सहयोग किया.
कई निशाने साध रही कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी "क्राउड फंडिंग" के जरिए एक साथ कई निशाने साध रही है. एक तो पार्टी फंड में राशि आएगी, दूसरा पब्लिक पार्टिसिपेशन भी बढ़ेगा. 18 दिसंबर से कांग्रेस ने "क्राउड फंडिंग" अभियान की शुरुआत की है. कांग्रेस नेता कहते हैं कि यह अभियान 1920- 21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक स्वराज कोष से प्रेरित है. इसका उद्देश्य एक श्रेष्ठ भारत बनाने में कांग्रेस पार्टी को सशक्त बनाना है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो