देवघर (DEOGHAR) : लोकसभा चुनाव कार्य संपन्न होने के साथ ही देवघर पुलिस ने साइबर अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है.गुप्त सूचना के आधार पर साइबर पुलिस ने पथरौल और कुंडा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर एक किशोर सहित 5 शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पहले ये कस्टमर केयर औऱ बैंक अधिकारी बन भोले भाले लोगो को झांसे में लेकर उनसे बैंकिंग डिटेल ले लिया करते थे. फिर बड़ी चालाकी से उनके बैंक खाते से राशि को उड़ा लिया जाता था.
प्रतिबिंब ऐप में.अपलोड किए गए 3 फ़र्ज़ी नंबर भी बरामद
देशभर में साइबर अपराधियों ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है.इससे निजात पाने के लिए सीआईडी द्वारा प्रतिबिंब ऐप विकसित की गई है.इस ऐप का फायदा भी पुलिस को मिल रहा है.साइबर अपराधियों को ट्रैक करने वाला इस ऐप में अपलोड किये गए 3 फ़र्ज़ी नंबर भी पुलिस को मिला है.इसके अलावा गिरफ्तार एक किशोर सहित 5 शातिर साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 6 मोबाईल और 11 सिम बरामद किया है.इनके मोबाइल में 17 वैसे क्राइम लिंक भी मिला जी जिसके माध्यम से यह ठगी किया जाता था.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा