साहिबगंज: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही साहिबगंज पुलिस एक्टिव हो गई है. जिले में पुलिस बलों की तैयारी को लेकर एसपी अमित सिंह ने पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी एसडीपीओ व पुलिस इंस्पेक्टर और सभी थाना प्रभारियों के साथ आपातकालीन बैठक की. बैठक में एसपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की.
साथ ही सभी पुलिस पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव को स्वच्छ व निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कई तरह के निर्देश भी दिए. साथ ही साथ चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बॉर्डर पर विशेष नजर रखने, संदिग्ध पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने सहित कई अन्य बिंदुओं पर पैनी नजर रखने का निर्देश भी दिया है.