टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Chief Minister Mainiyan Samman Yojana) शनिवार (3 अगस्त) को शुरू होते ही सर्वर डाउन हो गया. जिसके चलते लाभूकों को काफी परेशानी को सामना करना पड़ा. आलम ये रहा कि महिलाओं शिविर पहुंची, लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) नहीं हो पाया. वहीं दूसरे दिन यानी की रविवार को भी सर्वर (Server) की स्थिति खराब रही. जिसके चलते प्रज्ञा केंद्र के संचालक और ऑपरेटर भी काफी परेशान रहें. हालांकि कुछ केन्द्रों पर फॉर्म जमा हुए. आज से फिर ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. महिलाएं नजदीकी पंचायत कार्यालय या नजदीकी शिविर में जाकर आवेदन पत्र भर सकती हैं. बता दें कि इस योजना के तहत 10 अगस्त तक राज्य की महिलाएं नजदीकी सीएससी केंद्र (CSC Centers) के माध्यम से भी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Chief Minister Mainiyan Samman Yojana) का फॉर्म ऑनलाइन भर सकती हैं.
48 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत झारखंड की लगभग 48 लाख महिलाओं (48 lakh women) को लाभ मिलेगा, जिसके लिए अनुमानित वार्षिक बजट (Annual Budget) 4000 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Chief Minister Mainiyan Samman Yojana) का उद्देश्य महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार करना है. साथ ही, महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment ) को बढ़ावा देना, उन्हें परिवार में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम बनाना है.
3 से 10 अगस्त तक जिलों में लगेगा शिविर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Chief Minister Mainiyan Samman Yojana) के सफल क्रियान्वयन के लिए 3 से 10 अगस्त तक सभी जिलों के पंचायतों और वार्डों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे. शिविर में आंगनबाड़ी सेविकाएं अपने पोषक क्षेत्र की पात्र महिलाओं को आवेदन पत्र भरने में निशुल्क मदद करेंगी, ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें.
आधिकारिक वेबसाइट से करें ऑनलाइन (online) आवेदन
झारखंड सरकार ने इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mmmsy.jharkhand.gov.in लॉन्च की है. इस वेबसाइट पर जाकर महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं और योजना से संबंधित पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कर सकती हैं.
Mukhyamantri Miyan Samman Yojana के लिए ये है ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित शिविर में जाएं.
- शिविर से Mukhyamantri Miyan Samman Yojana का फॉर्म प्राप्त करें.
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
- फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों (Required Documents) की प्रतियां संलग्न करें.
- फॉर्म की जांच करवाकर शिविर में जमा करवाएँ.
- फॉर्म जमा करवाने के बाद अधिकारी से पावती प्राप्त करें.
Mukhyamantri Miyan Samman Yojana का लाभ लेने के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले मुख्यमंत्री मैय्या सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://mmmsy.jharkhand.gov.in) पर जाएं.
- होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” (Apply Online) लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म (online form) खुल जाएगा.
- फॉर्म में पूछे गए गई सभी डिटेल को ध्यान से सही-सही भरें.
- आवश्यक दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल अपलोड करें.
- फॉर्म को चेक करें और फिर “सबमिट” (Submit) बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.