टीएनपी डेस्क(TNPDESK) : सरकारी नौकरी मिलने के बाद पत्नी का पति को छोड़ना तो जैसे ट्रेंड बनते जा रहा है. लव मैरिज के बाद पति अपने पत्नी को पढ़ा लिखा कर सरकारी नौकरी के लायक बना रहा है, लेकिन पत्नी सरकारी अफसर बनते ही पति को यह कह कर छोड़ दे रही है कि अब उनके स्टैंडर्ड्स नहीं मेल खा रहे हैं. उत्तरप्रदेश के झांसी में कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला. लेखपाल बनते ही पत्नी अपने कारपेंटर पति के साथ लिए 7 फेरों को ही अवैध बताते हुए उसे पहचानने से ही इंकार कर रही है.
2 साल पहले कि थी शादी
कहानी कुछ यूं है कि झांसी में रहने वाले कारपेंटर नीरज नाम के एक लड़के ने 2 साल पहले कोतावली थाना क्षेत्र कि लड़की रिचा से लव मेरिज की. शादी के बाद लड़की ने आगे पढ़ने की इच्छा जाहीर की. जिसके बाद नीरज ने अपनी कारपेंटर की कमाई से अपनी पत्नी रिचा को अच्छे से पढ़ाया लिखाया. ऐसे में नीरज की मेहनत भी रंग लाई, उसकी पत्नी रिचा लेखपाल के पद पर नियुक्त हो गई. लेकिन नीरज की किस्मत में कुछ और ही था. क्योंकि लेखपाल का नियुक्ति पत्र मिलते ही उसकी पत्नी रिचा उसे छोड़कर चली गई.
रिचा ने नीरज को पहचानने से भी किया इंकार
पत्नी कि खोज में नीरज पुलिस से लेकर कोर्ट तक का चक्कर काट चुका है. अंततः उसकी खोज तब पूरी हुई जब झांसी कलेक्ट्रेट ऑफिस में जॉइनिंग लेटर लेने रिचा भी आई हुई थी. इस दौरान नीरज भी कलेक्ट्रेट ऑफिस में पहुंच गया लेकिन रिचा उससे नहीं मिली. यहां तक कि रिचा ने नीरज से हुई शादी तक की बात से भी इंकार कर दिया. जबकि नीरज के पास शादी कि तस्वीरें भी है. नीरज का कहना है कि फैमिली कोर्ट में यह मामला चल रहा है लेकिन रिचा सुनवाई में भी नहीं आ रही है.