जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):होली का रंग बिरंगा त्योहार आनेवाला है, जिसको लेकर लौहनगरी जमशेदपुर में अभी से इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है, हर साल की तरह इस साल भी भांति इस साल भी जोर शोर से ओरगेनिक अबीर गुलाल बनाया जा रहा है, रंग बिरंगे फूलों से बना अबीर लोगों के बीच होली में आकर्षण का केंद्र रहता है. फूलों से गुलाल बनाने के में कारीगर अभी से ही जुट गए है.
गुलाल बनानेवाले फूल के पौधे जुबली पार्क और दलमा की तराई क्षेत्रों में पाए जाते है
आपको बता दें कि गुलाल बनानेवाले फूल के पौधे जुबली पार्क और दलमा की तराई क्षेत्रों में पाए जाते है, जिससे तरह तरह के रंग बिरंगी गुलाल बना कर होली के मौके पर कारीगरों द्वारा शहर के बाजारों में बेंच जाता है,इन फूलों से बने अबीर लोगों के चेहरे के लिए नुकसानदेह भी नहीं होते है.
कैमिकल वाले अबीर से कई बार स्किन डिजिज की समस्या होती है
वहीं कैमिकल वाले अबीर से कई बार स्किन डिजिज की समस्या होती है.जिसको ध्यान में रखकर 3 वर्षों से इस तरह के फूलों की अबीर बनाई जा रही है.वहीं यह फूलों की अबीर बनाने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रोजगार भी मिला है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा