रांची (RANCHI): जमीन घोटाला मामले में आज विष्णु अग्रवाल की रिमांड पर सुनवाई हुई. जिसमें ईडी को पांच दिनों की रिमांड मिली है. अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पूछताछ में कुछ नए चेहरे का नाम सामने आ सकता है. बता दें कि ईडी ने विष्णु अग्रवाल को सोमवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.
बार-बार ईडी भेज रही थी समन
बता दें कि विष्णु अग्रवाल को ईडी ने पूछताछ के लिए बार-बार समन भेजा था. लेकिन हर बार विष्णु अग्रवाल अपने सेहत का तो कभी घर में पूजा करने का बहाना देकर ईडी ऑफिस नहीं आ रहे थे औऱ ईडी से समय की मांग कर रहे थे. जिसके बाद ईडी की ओर से इस पर कड़ा निर्देश देते हुए उन्हे तुरंत कार्यालय में पेश होने का आदेश दिया गया था. इस कड़े रुख के बाद विष्णु अग्रवाल ईडी के समक्ष पेश हो गयें, और आखिरकार उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया.
सामने आ सकते हैं कई नए चेहरे
माना जा रहा है कि विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद जांच की रफ्तार में तेजी आयेगी, और कई नए चेहरे भी सामने आ सकते हैं, जिनका पैसा इस खेल में लगा है. क्योंकि लम्बे समय से इस बात का दावा किया जाता रहा है कि विष्णु अग्रवाल के विशाल साम्राज्य के पीछे सियासत दलों और अधिकारियों की काली कमाई लगी है. अब देखना यह होगा कि ईडी की पांच दिनों की पूछताछ में कौन से नए चेहरे सामने आते हैं. फिलहाल इस मामले में अब तक आईएएस छवि रंजन, कारोबारी विष्णु अग्रवाल, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, CI भानु प्रसाद प्रताप और करीब दर्जनों जमीन कारोबारी को जेल भेज चुकी है.