रांची(RANCHI): राजधानी रांची में नामकुम खोजा टोली आर्मी ग्राउन्ड में मंईयां योजना का भव्य कार्यक्रम छह जनवरी को होना है. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बीच जब शनिवार दोपहर रांची पुलिस के वरीय अधिकारी सुरक्षा का जायजा लेने आर्मी ग्राउन्ड पहुंचे तो उन्हे अंदर जाने से रोक दिया गया. रास्ते के बीच में आर्मी के जवानों ने ट्रक लगा दिया. इसके बाद आर्मी के जवान कार्यक्रम स्थल के गेट पर तैनात हो गए. इस दौरान पुलिस और आर्मी जवानों के बीच तीखी बहस भी हुई.
दरअसल नामकुम के जिस मैदान में कार्यक्रम होना है. यह ग्राउन्ड आर्मी का है. और बताया गया कि बिना अनुमति के कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. इसी वजह से गेट को ब्लॉक किया गया है. इस दौरान कुछ देर तक गेट पर हि सभी अधिकारी खड़े रहे.
जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को लेकर आर्मी के अधिकारियों को पत्र भेजा गया था. लेकिन उसपर अनुमति दोपहर तक नहीं मिली थी. जिस वजह से आर्मी जवानों ने रास्ते को ब्लॉक कर दिया. बाद अधिकारियों से बात करने के बाद पुलिस अधिकारियों को ग्राउन्ड में जाने की अनुमति दी गई.
शनिवार देर शाम रांची अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने बताया कि अनुमति आर्मी की ओर से जिला प्रशासन को मिल गई है. कार्यक्रम की तैयारी भी करीब पूरी कर ली गई है. सुरक्षा से लेकर व्यवस्था की जानकारी खुद सभी अधिकारियों ने लिया है. इस कार्यक्रम को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया है. जिससे किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
रिपोर्ट:समीर हुसैन