टीएनपी डेस्क(TNP DESK):-कुख्यात नक्सली दिनेश गोप शिकंजे में आ गया है. लेकिन, उसका नेटवर्क अभी भी चुनौती है. इसे लेकर खूंटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है . गुरुवार को तोरपा थाना इलाके के कोटेगार और गोहारोम में छापेमारी की गई थी. जहां से पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप द्वारा छिपा कर रखे भारी मात्रा में गोली और हथियार बरामद किया गया. इसके साथ ही दो पीएलएफआई उग्रवादियों भी पुलिस के शिकंजे में आ गये. गिरफ्तार उग्रवादियों के नाम ललित खेरवार और शिवनारायण सिंह है। वहीं, पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 4720 राउंड जिंदा गोली, 35 डेटोनेटर, 8 पिस्टल के साथ 300 पीस एके 47 की गोली बरामद किया . जो रनिया थाना इलाके के जंगली क्षेत्र में छिपाकर रखी गई .
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
इस संबंध में खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि दिनेश गोप के दो सहयोगी भारी संख्या में हथियार,कारतूस, विस्फोटक समेत अन्य सामानों को दूसरी जगह पर छिपाने के फिराक में है. जिसके बाद पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी की गई. जहां से दोनों नक्सली को पकड़ा गया. इनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक बरामद की गई.
नेपाल से गिरफ्तार हुआ था दिनेश गोप
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को नेपाल से गिरफ्तार किया गया था. जिसे इंटेलिजेंस ब्यूरो के सहयोग से एनआईए और झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया था. दिनेश गोप के ऊपर झारखंड पुलिस और NIA ने कुल 30 लाख का इनाम घोषित कर रखा था.