धनबाद(DHANBAD):कोयलांचल धनबाद में हथियारबंद अपराधियों ने परिवार को बंधक बनकार नकद समेत लगभग 16 लाख रुपए के गहने लूटकर चलते बनें. वही 1 लाख रुपए नकद भी लूटे. यह वारदात बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरपुर निवासी झारखण्ड़ बांग्ला भाषा उन्नयन समिति संस्थापक और पूर्व सांसद प्रतिनिधि बेंगू ठाकुर के घर सरेशाम हुई. अपराधियों ने हथियार के बल पर घर के लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना अंजाम दिया. इसमे चौकाने वाली बात भी सामने आय़ी है . दरअसल, घर के सदस्य राजेश मुखर्जी ने बताया कि नाकबापोश अपराधियों ने खुद को गैंगस्टर प्रिंस खान का आदमी बताया. हालांकि, इसमे कितनी सच्चाई है ये तो अपराधियों को पकड़ाने के बाद या फिर जांच के बाद ही पता चलेगा.
हथियारबंद अपराधियों ने घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की
वहीं हथियारबंद अपराधियों ने घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की.डकैतों ने लगभग डेढ़ घण्टे तक उत्पात मचाया. वहीं जब घर के लोगों ने हो हल्ला किया, तो गोली मारने की धमकी डकैतों ने दी. लगभग 1 लाख नगद, सोने चांदी के आभूषण डकैत ले भागे.कुल मिलाकर डकैतों ने 16 लाख की डकैती की घटना को जाम दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सिन्दरी एसडीपीओ भूपेंद्र राउत,बलियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे, और घटना की जानकारी भुक्तभोगी परिवार के सदसयों से डकैती की पूरा जानकारी ली.वहीं इस डकैती से घर के लोगो के साथ स्थानीय लोग भयभीत है.
डकैतो ने कहा कि 5 करोड़ घर में रखा है, 5 करोड़ दे दो,नहीं तो जान मार देंगे
वहीं भुक्तभोगी घर के सदस्य ने कहा कि शाम के समय आधा दर्जन डकैत घर मे हथियार में घुस गये, डकैतो ने कहा कि 5 करोड़ घर में रखा है, 5 करोड़ दे दो,नहीं तो जान मार देंगे. घर के लोगो को बंधक मारपीट कर एक लाख नगद सहित 16 लाख के जेवरात ले भागे. सभी डकैत नकाब पहने देशी कट्टा लिए हुए थे, वहीं सिन्दरी एसडीपीओ भूपेंद्र राउत ने कहा कि डकैती की घटना हुई है, जांच की जा रही है,अपराधी जल्दी कानून के गिरफ्त में होंगे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो