टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रेलवे द्वारा एक नया अपडेट सामने आया है, जिसके तहत अब हावड़ा से देवघर तक की डायरेक्ट ट्रेन सुविधा की मंजूरी मिल गई है. अब इस रूट यात्रियों की यात्रा और भी आसान हो जाएगी. 1 अक्टूबर से इसकी शुरुआत हो जाएगी. इसकी सूचना रेलवे ईस्टर्न द्वारा जारी किया गया है. बता दें कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने रेल मंत्री अश्विनी चौबे से इस डायरेक्ट ट्रेन की मांग को लेकर प्रस्ताव रखा गया था. इससे पहले मयूराछी एक्स्प्रेस को इस रूट के लिए हरी झंडी दिखाई गई थी. मगर कुछ तकनीकी कारण से ये सफल नहीं हो पाया, जिसकी वजह से इसे रोका गया था.
टाइम टेबल में किया गया बदलाव
ट्रेन के टाइम टेबल को लेकर थोड़ा बदलाव किया गया है. अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव का समय भी बढ़ा दिया गया है. इस ट्रेन में कुल 13 कोच बनाए गए है. जिसमे जीएस के 10 और जीएससीजेड के कुल 3 कोच है. इस ट्रेन की शुरुआत से खास कर ऐसे श्रद्धालु जिनका देवघर तक अवगम लगा हुआ रहता है. ऐसे में इन लोगों के लिए ये यात्रा काफी आरामदायक होने वाली है. अब तक लोगों को ट्रेन एक्सचेंज करना पड़ता था. बसुकीनाथ और तारापीठ भी जाने में काफी असुविधा होती थी मगर अब इन सारी सुविधाओं से लोगों को निजात मिल जाएगा.
निशिकांत ने किया ट्वीट
इस प्रस्ताव के पारिख होने के बाद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि, वंदे भारत के बाद 1 अक्टूबर से मयूराक्षी एक्सप्रेस देवघर से भाया घोरमारा- बासुकिनाथ- दुमका . प्रधानमंत्री @narendramodi जी के विकास को पिछड़े क्षेत्रों में पहुँचाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी @AshwiniVaishnaw जी का आभार.