देवघर(DEOGHAR): दुर्घटना से देर भली, जीवन अनमोल है, सावधानी हटी दुर्घटना घटी. इस तरह का स्लोगन आपके बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित रखने के लिए जगह जगह लिखा रहता है. मतलब साफ है कि वाहन चलाते समय आप तेज गति का उपयोग नहीं करें. और यातायात नियमों का पालन करें. फिर भी चालक सतर्क नहीं होते है. और प्रतिदिन कहीं ना कहीं से दुर्घटना में चालक और वाहन सवार की दर्दनाक मौत का मामला आते ही रहता है. अच्छी बात है कि अब यातायात पुलिस इस पर सख्ती से पेश आ रही है. जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है.
नियम का पालन करें और अतिरिक्त जेब खर्च से निजात पाएं
दुर्घटना मुक्त जिला बनाने को लेकर देवघर यातायात पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. अब अगर आप चिन्हित ब्लैक स्पॉट से अपने वाहन से गुजरते हैं, तो हो जाए सावधान. नहीं तो आपके घर चालान पहुंच जाएगा. पुलिस मुख्यालय की ओर से देवघर यातायात पुलिस को एक स्पीड गन मिल गयी है. इसका सफल ट्रायल भी हो गया है. अब अगर आप चिन्हित ब्लैक स्पॉट से गुजरेंगे तो, तय गति सीमा के अनुरूप अपना वाहन का स्पीड रखें. नहीं तो स्पीड गन की नजर से नहीं बच पाएंगे. इस उपकरण में जो स्पीड फिक्स्ड होगी. अगर उससे अधिक आपके वाहन की गति हुई तो, इस उपकरण में लगा कैमरा आपके वाहन के नंबर प्लेट को कैप्चर कर उसे यातायात पुलिस के नियंत्रण कक्ष और अधिकारियों को मैसेज भेज देगा. फिर कंट्रोल रूम से आपके गाड़ी का नंबर प्लेट की जानकारी प्राप्त कर आपके पास चालान भेज दिया जाएगा. इसके अलावा भी अगर आप दो बार और यातायात नियमों का अनुपालन नही करेंगे तो, आपका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर आपके वाहन को सीज भी किया जा सकता है.
यातायात डीएसपी करेंगे मोनिटरिंग, पुलिस को मिला बटन और बॉडी कैमरा
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से कुछ साल पहले ठोस कदम उठाने के लिए सरकार को निर्देश दिया गया था. इसी निर्देश पर जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है. जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है. देवघर में यातायात पुलिस की सख्ती से बहुत हद तक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा है. जिला के प्रभारी यातायात डीएसपी आलोक रंजन की माने तो दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कई चिन्हित स्थानों पर पुलिस की ओर से खासकर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इन्होंने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाई से यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालक की संख्या में काफी कमी आई है. स्पीड गन से तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों पर भी अंकुश लगेगा. जिससे दुर्घटना नहीं के बराबर होगी. यातायात डीएसपी ने बताया कि आए दिन यातायात पुलिस पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए जाते रहे है. जिससे आमजनों के बीच पुलिस की छवि की चर्चा आम हो जाती है. ऐसे में अब पुलिस को बटन कैमरा के अलावा बॉडी कैमरा भी मिल गया है. इसके माध्यम से पुलिस के साथ साथ चालकों की गतिविधियों पर भी नज़र रखी जाएगी. कुल मिलाकर देवघर में यातायात पुलिस अब अत्याधुनिक औरर सुसज्जित की ओर अग्रसर है.
दुघर्टना पर अंकुश लगाने के लिए झारखंड पुलिस ने कसी कमर
बड़े शहरों की राह पर देवघर स्थापित हो रहा है. जिस तरह से देवघर जिला का विस्तार हो रहा है. वैसे में सड़कों पर यातायात का दवाब भी बढ़ रहा है. कुछ माह पहले भी देवघर की सड़कों पर आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत की खबर मिलती रहती थी. अब इस स्पीड गन उपकरण का फायदा कितना होगा. वो आने वाले दिनों में मालूम चल पाएगा. बहरहाल दुघर्टना पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए झारखंड पुलिस कमर कस ली है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा