धनबाद(DHANBAD) | दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रेरणामय महिला समिति ने एक और कदम बढ़ा दिया है. क्षेत्र को दिव्यांग मुक्त करने की मंशा से काम कर रही है यह संस्था लगातार अपने उद्देश्यों की ओर बढ़ रही है. इस वर्ष भी विकलांगों के लिए यह समिति ने कैंप लगाया. जिसका समापन रविवार को हुआ. समापन के मौके पर समाजसेवी एवं उद्योगपति विनोद अग्रवाल एवं संस्था की अध्यक्ष श्रुति दुदानी मौजूद थे. समापन दिव्यांगों को व्हीलचेयर एवं ट्राई साइकिल देकर किया गया. पिछले 8 दिनों से यह कैंप चल रहा था. यह कैंप पूरी तरह से निशुल्क है. कैंप में पहुंचे हजारों की संख्या में दिव्यांगों को कैलिपर्स लगाया गया. कैलीपर्स पाने वाले दिव्यांग प्रेरणामय महिला समिति को धन्यवाद देने से तनिक परहेज नहीं कर रहे थे. कैंप के आयोजन में मुख्य भूमिका कोलकाता के महावीर सेवा सदन ने निभाई.
महावीर सेवा सदन में बना कैलिपर्स
महावीर सेवा सदन में ही दिव्यांगों के नाप के अनुसार कैलिपर्स तैयार किए गए थे. रविवार को समापन के दिन लगभग 30 व्हीलचेयर, 10 ट्राई साइकिल एवं सैकड़ो वाकर दिव्यांगों को दिए गए. महिला समिति की अध्यक्ष श्रुति दुदानी ने कहा कि इस काम में संस्था को सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है. संस्था का लक्ष्य है कि क्षेत्र में एक भी दिव्यांग नहीं रहे. आने वाले वर्षों में और भी बड़ा आयोजन करने की उन्होंने घोषणा की. मुख्य अतिथि उद्योगपति विनोद अग्रवाल ने संस्था के इस पहल की सराहना की और कहा कि उन्हें यह जानकर काफी प्रसन्नता हो रही है कि पिछले 4 वर्षों से यह संस्था इस तरह का आयोजन कर रही है. उन्होंने अपनी ओर से संस्था को हर संभव मदद का भरोसा दिया.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट